Agra: लिव-इन-रिलेशनशिप में रही लड़की, फिर बन गया नया बॉयफ्रेंड तो पुराने वाले का कर दिया कत्ल

यूपी के आगरा (Agra) में सनसनीखेज कहानी सामने आई है. यहां एक लड़की एक युवक के साथ कई साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रही. इसके बाद उसने नया बॉयफ्रेंड बना लिया. फिर जब पहले वाले ने विरोध किया तो उससे पीछा छुड़ाने के लिए लड़की ने एक्स बॉयफ्रेंड का कत्ल कर दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
एक्स बॉयफ्रेंड का कर दिया कत्ल. एक्स बॉयफ्रेंड का कर दिया कत्ल.

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक लड़की ने बेसबॉल बैट से पीट-पीटकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को लड़की ने अपने मौजूदा प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बलवीर नाम के युवक के साथ लड़की साल 2009 से 2017 तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रही. साल 2017 में उसने बलबीर को छोड़ दिया और सुरेंद्र चाहर नाम के युवक के साथ रहने लगी. यह बात बलवीर को नागवार गुजरी और उसने सुरेंद्र के कपड़े के शोरूम में आग लगा दी, जिससे सुरेंद्र का पूरा शोरूम खाक हो गया. इस मामले में सुरेंद्र ने FIR दर्ज कराई थी.

वहीं बलवीर लगातार लड़की से मिलने का प्रयास करता रहा. इस पर बलवीर से पीछा छुड़ाने के लिए लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड सुरेंद्र चाहर, अतुल रोहित और सोनू नाम के युवकों के साथ मिलकर साजिश रची. साजिश के तहत रोहता नहर के पास बलवीर को बुलाया और बेसबॉल बैट और बीयर की बोतल से बलवीर की हत्या कर दी और शव वहीं छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

यह भी पढ़ें: लिव इन रिलेशन में रह रही गर्लफ्रेंड ने घोंटा प्रेमी का गला, इस वजह से हुआ प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना मलपुरा पुलिस रोहता नहर पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बलवीर के शव की तलाशी ली. इस दौरान एक मोबाइल और कुछ कागजात मिले. बलवीर के मोबाइल से पुलिस ने उसके परिजनों को हत्या की जानकारी दी.

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बलवीर से कोई संबंध नहीं है. सारे रिश्ते उन्होंने खत्म कर लिए हैं. घर का कोई भी सदस्य बलवीर का शव लेने नहीं आया.

आरोपी लड़की को पकड़कर की पूछताछ तो खुल गया हत्या का राज

पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने ने शुरू किए और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में शामिल लड़की सेठिया स्टेट कॉलोनी में रह रही है. पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी लड़की से पूछताछ की गई और उसकी निशानदेही पर जसोदा पुल के पास से हत्या में शामिल चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने बेसबॉल का बैट और एक लकड़ी का डंडा भी बरामद किया है, जिससे हत्या की गई थी. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement