100 किलो से ज्यादा वजन, डरावना मंजर… बिजनौर में मिला विशालकाय अजगर, रेस्क्यू टीम ने सुनाई पूरी कहानी

यूपी के बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नूरपुर छिपरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने आबादी के पास एक विशालकाय अजगर देखा. इसका वजन करीब एक क्विंटल से ज्यादा था. लोगों की नजर पड़ी तो वे दंग रह गए. सूचना मिलते ही सर्प मित्र और वन विभाग की पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
बिजनौर में मिला विशालकाय अजगर. (Photo: ITG) बिजनौर में मिला विशालकाय अजगर. (Photo: ITG)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में विशालकाय अजगर मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम और सर्प मित्र ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया और सुरक्षित जगह छोड़ दिया. लोगों को इस बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया. कई लोग मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाने लगे. लोगों को कहना है कि यह अजगर अब तक इलाके में देखे गए सबसे बड़े अजगरों में से एक है, जिसका वजन 100 किलो से भी अधिक आंका गया है.

Advertisement

दरअसल, यह मामला शेरकोट थाना क्षेत्र के नूरपुर छिपरी गांव का है. जैसे ही गांव के लोगों की नजर विशाल सांप पर पड़ी, वहां अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से खेतों और आबादी वाले इलाके के आसपास किसी भारी-भरकम जीव के होने की आशंका थी.

यहां देखें Video

कई लोगों ने रात के समय हलचल भी देखी थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि गांव के पास इतना बड़ा अजगर मौजूद है. जैसे ही अजगर के देखे जाने की पक्की जानकारी मिली, तुरंत सर्प मित्र और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही जाने माने सर्प मित्र बी. भास्कर अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अजगर का आकार और वजन इतना ज्यादा था कि उसे काबू में करने के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू के दौरान आसपास की जगह को सुरक्षित किया गया और ग्रामीणों को दूरी बनाए रखने की अपील की गई. कई घंटों की सावधानीपूर्वक कोशिश के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: गांव में घुसा 12 फीट का विशालकाय अजगर, बेतिया में दहशत के बीच वन विभाग ने किया रेस्क्यू

सर्प मित्र बी. भास्कर ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है और यह किसी के लिए तब तक खतरा नहीं बनता, जब तक उसे छेड़ा न जाए. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया और अजगर को किसी तरह की चोट नहीं पहुंचाई गई. वन विभाग के सहयोग से अजगर को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ने की तैयारी की जा रही है, ताकि वह जंगल के वातावरण में सुरक्षित रह सके.

रेस्क्यू किए गए अजगर को देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने अपने जीवन में इतना विशाल अजगर कभी नहीं देखा. अजगर के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि बच्चों, मवेशियों और किसानों को लेकर डर बना हुआ था. 

इस विशालकाय अजगर के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण अक्सर जंगली जीव आबादी वाले इलाकों की ओर आ जाते हैं. फिलहाल, इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा पूरे बिजनौर जिले में हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement