Ram Mandir Pran Pratistha... चाय बेचने वाले ने लोगों को फ्री में पिलाई चाय, लगे जय श्रीराम के नारे

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हिमांशु त्यागी ने अपनी दुकान पर भगवान राम का बैनर लगाया और सबको चाय फ्री पिलाई. हिमांशु का कहना है कि आज उनका लक्ष्य है कि वो पूरे दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों को चाय पिलाएं. चाय विक्रेता की राम भक्ति और दरियादिली को देखकर लोग बेहद खुश नजर आए.  हिमांशु त्यागी अपने परिवार का भरण पोषण इसी से करते हैं.  

Advertisement
हिमांशु त्यागी ने लोगों को चाय फ्री पिलाई हिमांशु त्यागी ने लोगों को चाय फ्री पिलाई

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस खास मौके पर गाजियाबाद में एक चाय बेचने वाला सुबह से ही लोगों को फ्री चाय पिलाने लगा. लोगों ने चाय पीते-पीते जय श्रीराम के नारे लगाए और मंदिरों में प्रार्थना की. वसुंधरा सेक्टर 5 में मौजूद इस चाय की दुकान का नाम टी जंक्शन है. दुकान चलाने वाले हिमांशु त्यागी अपने परिवार का भरण पोषण इसी से करते हैं.  

Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हिमांशु त्यागी ने अपनी दुकान पर भगवान राम का बैनर लगाया और सबको चाय फ्री पिलाई. हिमांशु का कहना है कि आज उनका लक्ष्य है कि वो पूरे दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों को चाय पिलाएं. चाय विक्रेता की राम भक्ति और दरियादिली को देखकर लोग बेहद खुश नजर आए. 

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर पढ़ें श्रीराम की ये 4 स्तुति, दूर होंगे सारे संकट

चाय बेचने वाले ने पिलाई लोगों को फ्री चाय

बता दें,  देशवासियों का 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है.अयोध्या में रामलला  नए मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि गर्भगृह के भीतर रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की. इस मौके पर पूरा देश खुशियां मना रहा है. देश के कई शहरों के मंदिरों में जगह-जगह भंडारे और महाआरती का आयोजन किया गया. 

Advertisement

चाय पीकर लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे

अनुष्ठान में सीएम योगी के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल रहे.एक आधिकारिक प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर को साढ़े बारह बजे बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुई.  84 सेकेंड के अद्भुत योग में बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement