UP: भौंकने पर कुत्ते को मारी 4 गोलियां, रिटायर्ड इंजीनियर की हैवानियत CCTV में कैद

बिजनौर में रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी इंजीनियर राजवीर सिंह ने कुत्ते के भौंकने से नाराज होकर उसे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चार गोलियां मार दीं. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना CCTV कैमरे में कैद होगई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कॉलोनीवासियों ने रिवॉल्वर लाइसेंस रद्द करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. घटना नजीबाबाद कोतवाली रोड स्थित सावित्री एनक्लेव कॉलोनी की है. यहां पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त इंजीनियर राजवीर सिंह ने एक मासूम कुत्ते को केवल इसलिए चार गोलियां मार दीं, क्योंकि वह उनके घर के बाहर खड़ा होकर भौंक रहा था.

जानकारी के मुताबिक, राजवीर सिंह ने पहले काफी देर तक उस कुत्ते का पीछा किया और जब कुत्ता पास आया तो उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक के बाद एक चार गोलियां दाग दीं. गोली लगने से घायल कुत्ता तड़पता हुआ नाली में गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृत कुत्ता वही था, जो कॉलोनी में रात के समय पहरेदारी करता था और लोगों की सुरक्षा का एक जरिया बना हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिजनौर में तेंदुए के हमले में 18 महीने के मासूम की मौत, खेलते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

देखें वीडियो...

इस वीभत्स घटना के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश फैल गया है. लोगों ने हंगामा करते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में राजवीर सिंह द्वारा कुत्ते को गोली मारते हुए स्पष्ट देखा गया है. सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने राजवीर सिंह को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है.

वहीं कॉलोनी समिति ने आरोपी इंजीनियर की रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द करने और उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की अमानवीय हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement