Farmer Suicide Case: '...तो तेजाब से नहला दूंगा', पूर्व भाजपा नेता पर गंभीर आरोप, खौफ में किसान बाबू सिंह की बेटियां

चर्चित किसान बाबू सिंह की आत्महत्या मामले में कानपुर पुलिस पूर्व भाजपा नेता आशु दिवाकर के सामने असहाय प्रतीत हो रही है. हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलते ही एक बार फिर से पूर्व भाजपा नेता आशु दिवाकर ने पीड़ित परिवार को दी जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. 

Advertisement
धमकी मिलने के बाद दहशत में है किसान बाबू सिंह का परिवार. धमकी मिलने के बाद दहशत में है किसान बाबू सिंह का परिवार.

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

किसान बाबू सिंह की आत्महत्या के चर्चित मामले में पूर्व भाजपा नेता आशु दिवाकर के सामने कानपुर पुलिस असहाय नजर आ रही है. पहले तो महीना तक आशु दिवाकर फरार रहा. पुलिस उसे ढूंढ़ तक नहीं पाई. अब वह हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत ले आया है. उसके हौसले बुलंद हैं और पुलिस का कोई खौफ उसे नहीं है. 

जमानत लेते ही आशु दिवाकर ने एक बार फिर से मृतक किसान बाबू के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही उन्हें केस में पैरवी न करने की हिदायत दी है. अब इस पूरे मामले में कानपुर पुलिस ने आशु दिवाकर सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- कानपुर: शादी में नशा करने से रोका तो दंबग ने कर दी बुजुर्ग की हत्या, कुएं में फेंकी लाश

तेजाब से नहलाने और हत्या करने की दी धमकी 

मृतक किसान की बेटी रूबी ने आरोप लगाया है कि पूर्व भाजपा नेता आशु दिवाकर, गुर्गे जितेंद्र यादव और बबलू समेत अन्य ने मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी है. आरोपियों ने कहा है कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया, तो मां और दोनों बेटियों की हत्या करवा देंगे. साथ ही तेजाब से नहला देंगे. आशु दिवाकर के गुर्गे जितेंद्र और बबलू उन पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं.

पीड़िता के मुताबिक, 15 फरवरी को वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस से वापस अपने घर जा रही थी. तभी सीओडी पुल के नीचे स्कूटी सवार दो लोग आए. उन्होंने हेलमेट पहना था. दोनों ने परिवार को धमकी दी कि पुलिस भी आशु दिवाकर का कुछ नहीं कर पाई. वह बहुत पैसे वाला है. तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे. इसलिए केस में पैरवी करना छोड़ दो.

Advertisement

बेल कैंसिल कराने की करेंगे पैरवी- डीसीपी ईस्ट एसके सिंह 

डीसीपी ईस्ट एसके सिंह का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक तरफ कोर्ट में इस मुकदमे को लेकर पर भी की जाएगी ताकि आरोपी की बेल कैंसिल की जाए क्योंकि वह गवाहों को धमका रहा है. वहीं, दूसरी तरफ यह जो संयोजित रूप से एक गैंग जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, इन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

करोड़ों की जमीन हड़पी, एक भी पैसे नहीं दिए 

चकेरी गांव में रहने वाले किसान बाबू सिंह ने 9 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर सुसाइड कर लिया था. मौके पर मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश बाल आयोग का सदस्य आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन ने अपने गैंग के साथ उसकी करोड़ों की जमीन हड़प ली और एक भी रुपए नहीं दिया. इस वजह से वह जान दे रहा है.

पार्टी ने आशू दिवाकर को निष्काषित कर झाड़ा पल्ला 

इस कांड के बाद चकेरी थाने की पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता आशु दिवाकर समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी. इसके बाद पार्टी ने अपना पल्ला झाड़ते हुए आशु दिवाकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement