अफवाह फैलाई तो खैर नहीं! प्रयागराज शूटआउट के बाद अलर्ट, DM-SP कर रहे हैं गांव-गांव फ्लैग मार्च

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही साथ सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ वर्ग विशेष के इलाकों में पैदल गस्त कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

Advertisement
भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करते डीएम और एसपी. भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करते डीएम और एसपी.

उदय गुप्ता / शिवम सारस्वत

  • चंदौली/अलीगढ़,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही साथ सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ वर्ग विशेष के इलाकों में पैदल गस्त कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी डीएम और एसपी जिले में अमन-चैन और कानून व्यवस्था कायम रखने के गरज से गांव-गांव घूम रहे हैं.

Advertisement

डीएम और एसपी के साथ-साथ पुलिस के जवान भी गांव बाजारों और शहर में  फ्लैग मार्च कर रहे हैं. इस दौरान चंदौली के डीएम खिल टी फुंडे और एसपी अंकुर अग्रवाल ने साफ साफ शब्दों में कहा है कि अगर किसी ने भी जिले के अमन चैन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. देखें Video:-

उधर, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भी प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की अलग-अलग जगह पर तैनाती की गई है. ताकि कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. आज ही प्रशासन जगह-जगह फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था को दुरुस्त कर रहा है.  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाहर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है और फोर्स को तैनात किया गया है. 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ का है. जहां प्रयागराज में देर रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. जिसका असर अलीगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. इसी के चलते आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फेज गेट से बाबे सैयद और सर्किल चौराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसआई सिविल लाइन मदन मुरारी द्विवेदी के नेतृत्व में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

इतना ही नहीं, मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है. जिससे किसी प्रकार की अशांति पैदा ना हो. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट  पारिशा मिश्रा नेबताया कि प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते उनकी ड्यूटी फ्लैसगेट एएमयू सर्किल पर लगाई गई है. यहां उनके नेतृत्व में पुलिस तैनात की गई है. अभी सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पैदल गश्त किया गया है.

डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि फिलहाल सभी जगह शांति है. बाजारों में भी चहल-पहल है. लोगों का आवागमन चल रहा है. किसी तरह की कोई समस्या नहीं है और पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है. वहीं, अतीक की हत्या के सवाल पर डीआईजी ने कहा कि हमारे द्वारा फोर्स तैनात किया गया है. सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. सभी लोग ग्राउंड पर हैं और फिलहाल पूरा शांति है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement