अपनी ही शादी में दूल्हा कर रहा था हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद पांच लोगों पर केस दर्ज

यूपी के मेरठ में एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा खुद अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो में दूल्हे के अलावा उसके रिश्तेदार और दोस्त भी गोली चलाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
शादी में हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आया दूल्हा शादी में हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आया दूल्हा

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

यूपी के मेरठ में सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है, इस शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की गई. वीडियो में दूल्हा भी फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा अन्य युवक और लोग भी गोली चलाते हैं. 

फायरिंग का वीडियो मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, वीडियो संज्ञान में आने के बाद थाना कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर मेरठ में शादी समारोह का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक तरफ कुछ महिलाएं मौजूद हैं और कुछ दूरी पर दूल्हा और उसके साथी लगातार हथियार लहराते हुए फायरिंग कर रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि बार-बार एक शख्स हथियार लोड करता है और फायर कर देता है. वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. थाना कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह का यह वीडियो है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वहीं इस मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है , इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement