उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार को करीब एक दर्जन इलाकों में आग लग गई. सबसे बड़ी घटना भाटपार रानी तहसील के पीछे ग्राम सभा बेलपार और रामपुर लिटिहा वार्ड क्षेत्र में हुई. यहां आग लगने से करीब पंद्रह से बीस बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही एसडीएम, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर न पहुंचने से नाराज ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एसडीएम के सामने हंगामा करने लगे. इसी बीच कुछ ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि खेतों से गुजर रहे बिजली के तार में शार्ट-सर्किट हो गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: सदर बाजार की बिल्डिंग में लगी आग, बाथरूम में फंसी दो बच्चियों ने गंवाई जान
'क्षति का आकलन कर किसानों को दिया जाएगा मुआवजा'
वहीं, भाटपार रानी के नायब तहसीलदार डॉक्टर भगीरथ सिंह ने बताया कि दस बीघा फसल जला है. लेखपालों को लगाकर सर्वे कराया जा रहा है. कितने किसानों का इस आगजनी में नुकसान हुआ है, उस क्षति का आकलन कर किसानों को उसका मुआवजा दिया जाएगा. आग किन कारणों से लगा है यह भी पता लगाया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामले में फायर स्टेशन अधिकारी ने कही ये बात
फायर स्टेशन अधिकारी राजमंगल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को करीब दस जगह आग लगने की खबर उन्हें मिल चुकी है. हर जगह आग पर काबू पाने की कोशिश की गई है. सबसे बड़ी आग भाटपाररानी तहसील के पीछे शार्ट सर्किट से बताई जा रही है. यहां ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे, लिहाजा आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, किसी ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी का हेडलाइट तोड़ दिया.
राम प्रताप सिंह