फिल्म 'उदयपुर फाइल' पर देवबंदी उलेमा की आपत्ति, बैन की उठी मांग

देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने फिल्म 'उदयपुर फाइल' की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसमें मुस्लिम समाज, दारुल उलूम देवबंद और जमीयत उलेमा ए हिंद को गलत तरीके से दिखाया गया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है और मुसलमानों से शांतिपूर्वक विरोध की अपील की है.

Advertisement
उदयपुर फाइल को लेकर देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी की कड़ी प्रतिक्रिया उदयपुर फाइल को लेकर देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी की कड़ी प्रतिक्रिया

aajtak.in

  • देवबंदी,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवबंद में फिल्म 'उदयपुर फाइल' को लेकर देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में इस्लामी संस्था दारुल उलूम देवबंद, जमीयत उलेमा ए हिंद और खासतौर से मुसलमानों को गलत तरीके से टारगेट किया गया है, जो बेहद निंदनीय है.

मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि फिल्म बनाने वालों को मुसलमानों और उनके इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद और जमीयत उलेमा ए हिंद के लोग आज भी देश में अमन और शांति के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

मुसलमानों को गलत तरीके से टारगेट किया गया

उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि इस फिल्म का बहिष्कार करें और इसका शांतिपूर्ण विरोध करें. साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि इस फिल्म पर तुरंत बैन लगाया जाए क्योंकि इससे देश का माहौल खराब होने की आशंका है.

लोकतांत्रिक तरीके से फिल्म के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए

मुफ्ती कासमी ने कहा कि मुसलमानों को सरकार के नियमों का पालन करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से इस फिल्म के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं और कई मुस्लिम संगठनों ने भी इस फिल्म को समाज को बांटने वाली करार दिया है. फिलहाल, इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज में रोष का माहौल है और वे फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

 

(रिपोर्ट- पिंटू शर्मा)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement