Video: महिला पार्षद की गांधीगिरी... अधिकारी के दफ्तर में किया कुछ ऐसा कि हो गए चर्चे

शहर के वार्ड 14 के अंतर्गत जूही कला में बीते एक हफ्ते से ट्यूबवेल की मोटर खराब पड़ी है, जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार करने के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली. वार्ड 14 की पार्षद शालू कनौजिया ने जलकल जोन 3 के अधिशासी अभियंता आरके यादव को बार पानी की सप्लाई बाधित होने की जानकारी दी थी.

Advertisement
समस्या का समाधान नहीं होने पर पार्षद ने अधिकारी की आरती उतारी (Photo Aajtak). समस्या का समाधान नहीं होने पर पार्षद ने अधिकारी की आरती उतारी (Photo Aajtak).

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला पार्षद सरकारी अधिकारी की आरती उतारती नजर आ रही है. महिला पार्षद ने अधिकारी को माला भी पहनाई और प्रसाद भी चढ़ाया है. दरअसल, यह सब विरोध दर्ज कराने के लिए किया गया है. सामने आया है अपने इलाके में पानी की सप्लाई बाधित होने की संबंधित विभाग में कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी जब समाधान नहीं हुआ तो महिला पार्षद ने यह कदम उठाया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शहर के वार्ड 14 के अंतर्गत जूही कला में बीते एक हफ्ते से ट्यूबवेल की मोटर खराब पड़ी है, जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार करने के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली. वार्ड 14 की पार्षद शालू कनौजिया ने जलकल जोन 3 के अधिशासी अभियंता आरके यादव को बार पानी की सप्लाई बाधित होने की जानकारी दी थी. उनके दफ्तर के कई चक्कर भी काटे थे. मगर, समस्या का समाधान नहीं हो रहा था. 

आरती उतारी, बतासे का भोग और फूलमाला

इस बात से नाराज शालू ने शुक्रवार सुबह जलकल जोन 3 के अधिशासी अभियंता आरके यादव के दफ्तर पहुंच गईं. साथ ही अपने साथ पूजा की थाली, प्रसाद, अगरबत्ती, फूलमाला भी लेकर गईं. अभियंता आरके यादव के दफ्तर का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि आरके यादव अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कुछ खा रहे हैं. मोबाइल पर किसी से बात कर रहे हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

उनके करीब खड़ी शालू ढेर सारी अगरबत्ती जलाती हैं और आर के यादव की आरती उतारती हैं. फूलमाला उनकी टेबल पर रख देती हैं. इसके बाद शालू के साथ आए लोग जलती हुई अगरबत्तियों को आरके यादव की टेबल पर लगा देते हैं. इस तरह शालू ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए ट्यूबवेल की मोटर ठीक करवाकर पानी की सप्लाई कराए जाने की मांग की है.

काम नहीं हो रहा था: पार्षद शालू

वहीं, इस मामले में पार्षद शालू कनौजिया ने कहा कि ट्यूबवेल की मोटर पिछले सात दिन से खराब है. कई बार अधिकारी को सूचित किया गया, लेकिन काम नहीं हुआ. आज मैंने शिष्टाचार के नाते अधिकारी के दफ्तर जाकर उनकी आरती की, अगरबत्ती जलाई, प्रसाद भी लगाया. तब जाकर उन्होंने हमारे काम की सुध ली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement