गर्भवती बहू से ससुर ने किया रेप, पति बोला- मैं तुम्हें अपने साथ नहीं रख सकता

मुजफ्फरनगर जनपद में एक गर्भवती महिला के साथ उसके ससुर ने रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस घटना का जिक्र अपने पति से किया तो उन्होंने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और कहा मैं तुम्हें अपने साथ नहीं रख सकता हूं क्योंकि अब तुम मेरी मां हो.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक गर्भवती महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुर ने डरा धमका कर इस घटना को अंजाम दिया. जब उसने अपने पति को इस मामले की जानकारी दी तो उसने कहा कि अब मैं तुम्हें अपने साथ नहीं रख सकता अब तुम मेरी मां हो. 

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने 19 अगस्त 2022 को मीरापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मुदस्सिर नाम के युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुर उस पर गंदी नजर रखता था. 5 जुलाई 2023 को ससुर इस्तेखार ने उसके साथ मारपीट की और रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद गला पकड़कर जान से मारने की धमकी भी दी. 

Advertisement

ससुर ने किया 6 माह की गर्भवती बहू से रेप

पीड़िता ने बताया कि जब शाम के समय उसके शौहर घर लौटे तो उसने  इस घटना के बारे में उन्हें बताया. इसके बाद शौहर ने भी मारपीट की और घर से यह कहकर निकाल दिया कि तुमने मेरे पिता के साथ संबंध बनाए हैं मैं तुम्हें अपने साथ नहीं रख सकता हूं क्योंकि अब तुम मेरी मां हो.

पुलिस ने ससुर और पति के खिलाफ केस दर्ज किया

इसके बाद पीड़िता अपनी मायके आई और कुछ दिन इंतजार करने के बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ यह घटना हुई तब वो 6 माह की गर्भवती थी और 8 माह हो गए हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर इस्तेखार खान और पति मुदस्सिर के खिलाफ धारा 376, 323 और 506 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement