जमीन को लेकर विवाद, पिता और पांच भाइयों ने मिलकर शख्स को उतार दिया मौत के घाट

यूपी के जौनपुर में जमीन विवाद को लेकर पिता और पांच भाइयों ने मिलकर शख्स की हत्या कर दी. अब पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 6 नामजद आरोपी फरार हैं जिन्हें पुलिस ढूंढ रही है. बताया जा रहा है कि पिता ने धार्मिक अनुष्ठान के बहाने उसे बुलाया था और सबने मिलकर उसे पीटा था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • जौनपुर,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

यूपी के जौनपुर में जमीन विवाद में बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पिता और पांच भाइयों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर परिवार ने अपने छठे बेटे की हत्या कर दी. घटना बरसठी थाना क्षेत्र के खरगापुर खोइरी गांव में गुरुवार की रात हुई थी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक गांव के निवासी कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने छठे बेटे विनोद शुक्ला (47) को एक धार्मिक समारोह के बहाने अपने घर में बुलाया.एसएचओ कश्यप कुमार सिंह ने कहा, 'वहां, उन्होंने और उनके पांच बेटों ने भूमि विवाद के बाद विनोद पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.'

Advertisement

विनोद ने गुरुवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसकी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से कैलाश और उसके पांच बेटे फरार हो गए थे.

थाना प्रभारी ने कहा, 'पिता और पांच भाइयों सहित 14 नामित संदिग्धों में से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.'पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध एक ही परिवार के सदस्य हैं.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement