मस्जिद का पता, मोबाइल SIM और थाईलैंड टूर... डॉ. शाहीन को लेकर बड़ा खुलासा

जैश मॉड्यूल में पकड़ी गई डॉ. शाहीन को लेकर जांच एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है. शाहीन पिछले एक साल से जिस मोबाइल नंबर का सबसे अधिक उपयोग कर रही थी, वह फर्जी पते पर जारी कराया गया था. वह पता फरीदाबाद के धौज कस्बे की एक मस्जिद का था. इस खुलासे ने शाहीन के नेटवर्क पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
फर्जी पते पर लिया था सिम. (File Photo: ITG) फर्जी पते पर लिया था सिम. (File Photo: ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 15 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

फरीदाबाद जैश मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि शाहीन पिछले कई महीनों से फर्जी पते पर लिया गया एक मोबाइल सिम इस्तेमाल कर रही थी. यही सिम उसके अधिकांश संपर्क और गतिविधियों में उपयोग हो रहा था, जिससे एजेंसियों की शंका और गहरा गई है.

सूत्रों के अनुसार, साल 2023 में शाहीन ने फरीदाबाद के धौज कस्बे की एक मस्जिद के पते पर सिम कार्ड लिया था. यह एड्रेस न तो उसका स्थाई पता था और न ही वह उस इलाके से कभी सीधे तौर पर जुड़ी दिखाई देती है. जांच में यह भी सामने आया कि फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने के दौरान भी वह इसी नंबर का सबसे अधिक इस्तेमाल करती थी. एजेंसियों का मानना है कि फर्जी एड्रेस का इस्तेमाल उसकी गतिविधियों को छिपाने का तरीका हो सकता है.

Advertisement

चौंकाने वाली बात यह है कि शाहीन कभी भी अपने लखनऊ स्थित पिता के घर को स्थाई पता नहीं लिखती थी. इसकी बजाय वह अपने भाई डॉ. परवेज अंसारी के घर का पता स्थाई पता बताती रही. डॉ. परवेज का नाम भी संदिग्ध गतिविधियों और जांच के दायरे में है, जिसके चलते शाहीन द्वारा पिता का एड्रेस न लिखना सवाल खड़े कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बुर्के से चिढ़ती थी आतंकी नेटवर्क वाली डॉक्टर शाहीन! पूर्व पति डॉ. जफर हयात ने खोला राज, शादी और तलाक की कहानी भी बताई

जांच में शाहीन की ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने आई है, जिसमें पता चला कि साल 2013 में कानपुर की नौकरी छोड़ने के बाद वह कुछ दिनों के लिए थाईलैंड भी गई थी. एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस यात्रा का मकसद क्या था और वहां उसकी किन लोगों से मुलाकात हुई थी.

Advertisement

इसके अलावा, दो महीने पहले शाहीन लखनऊ आई थी, और इसी दौरान वह अपने भाई परवेज अंसारी को लेकर कानपुर भी गई थी. UP ATS और इंटेलिजेंस यूनिट इस मूवमेंट के मकसद और इसमें शामिल व्यक्तियों की भूमिका का पता लगाने में जुटी हुई है.

शाहीन के UP कनेक्शन, संदिग्ध सिम कार्ड, फरीदाबाद मॉड्यूल में भूमिका और उससे जुड़े संपर्कों को लेकर एजेंसियां गहराई से जांच कर रही हैं. इससे पहले उसकी कार से हथियार, जिसमें AK-47 और पिस्टल शामिल हैं, बरामद किए जा चुके हैं, जिसके बाद जांच का दायरा और बढ़ गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement