UP: शादी से लौट रहे परिवार पर पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, पिता-बेटा चाकू से घायल, वीडियो वायरल

बिजनौर के धामपुर में शादी से लौट रहे परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले के ही लोगों ने चाकू और लाठियों से हमला कर दिया. हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
पुरानी रंजिश के चलते परिवार पर हमला पुरानी रंजिश के चलते परिवार पर हमला

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

बिजनौर जिले के धामपुर कस्बे में एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया गया. इस हमले में मोहम्मद जफर और उनका बेटा जुनैद चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पत्नी मेहरुन्निसा और बेटी को भी चोट आई है. हमला मोहल्ला बंदूक चियान में हुआ, जहां देर रात नफीस के यहां उसकी दो बेटियों की शादी थी.

Advertisement

मोहम्मद जफर अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी मोहम्मद शमी, उनके बेटे शाहरुख, जाकिर और बेटियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. पहले लाठी-डंडों से पिटाई की गई, फिर चाकू से वार किए गए. इस दौरान मां और बेटी ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा गया.

पुरानी रंजिश को लेकर परिवार पर हमला 

यह घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दबंग परिवार के लोग मोहम्मद जफर के परिवार को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटते और चाकू से वार करते दिख रहे हैं. वहीं जफर की बेटी लोगों से मदद की गुहार लगाती दिख रही है, लेकिन कोई आगे नहीं आया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया. बेटे जुनैद की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज धामपुर में ही चल रहा है. पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर मोहम्मद शमी और उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. सीओ धामपुर सर्वम सिंह ने बताया कि यह हमला पुरानी जमीन की रंजिश को लेकर हुआ है, जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement