नोएडा: नशे में धुत दंपत्ति का देर रात सोसायटी में हंगामा, स्टाफ से की मारपीट

नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में नशे में धुत एक किराए पर रहने वाली दंपत्ति ने शुक्रवार देर रात हंगामा करते हुए स्टाफ से मारपीट की. ये घटना सोसायटी प्रबंधन के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
नोएडा में नशे में धुत दंपत्ति ने स्टाफ से की मारपीट. (photo: Screengrab) नोएडा में नशे में धुत दंपत्ति ने स्टाफ से की मारपीट. (photo: Screengrab)

मिलन शर्मा

  • नोएडा,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

नोएडा सेक्टर 100 स्थित एक हाईप्रोफाइल सोसायटी से नशे में धुत एक किराएदार दंपति और उनके एक मेहमान द्वारा सोसायटी के सुविधा प्रबंधन (FM) स्टाफ के एक कर्मचारी से मारपीट का मामला सामने आया है. ये घटना 25 जुलाई, रात 3 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद सोसायटी में रहने वाले अन्य लोगों के बीच हड़कंप मच गया है, जबकि स्टाफ कर्मचारी से मारपीट से सोसायटी की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें किराएदार दंपत्ति स्टाफ के साथ मारपीट और अपमानजनक व्यवहार करते हुए दिख रहा है.

आरोप है कि किराए पर रहने वाली दंपति- सोनम खुराना, सचीथ सुंदरेशन और उनके मेहमान गौरव ने नशे की हालत में स्टाफ कर्मचारी पर हमला किया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला किराएदार ने कर्मचारी को अश्लील गालियां दीं और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को न केवल शारीरिक हिंसा का सामना करना पड़ा, बल्कि उसे अपमान का भी सामना करना पड़ा.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी ने नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

इसके इतर सोसायटी प्रबंधन ने भी इस आपराधिक कृत्य को गंभीरता से लेते हुए मकान मालिक को निर्देश दिया है कि वह घटना के दिन से 15 दिनों के अंदर सोनम खुराना और सचीथ से फ्लैट खाली कराए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement