लखनऊ डबल मर्डर: आरोपी सिपाही पर NSA की कार्रवाई, पत्नी संग मिलकर उसके प्रेमी को उतारा था मौत के घाट

लखनऊ के काकोरी में हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपी सिपाही और उसके भांजे पर NSA (रासुका) के तहत कार्रवाई हुई है. सिपाही ने पत्नी के साथ मिलकर उसके प्रेमी और उसके दोस्त की हत्या की साजिश रची थी.

Advertisement
लखनऊ डबल मर्डर मामले में आरोपी सिपाही पर NSA की कार्रवाई (Photo: ITG) लखनऊ डबल मर्डर मामले में आरोपी सिपाही पर NSA की कार्रवाई (Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में कुछ माह पहले एक दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया था. इसमें एक सिपाही और उसकी पत्नी के गिरफ्तार किया गया है. प्रेम प्रसंग के विवाद से उपजे सनसनीखेज डबल मर्डर केस में बड़ा अपडेट आया है. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी सिपाही महेंद्र कुमार और उसके भांजे विनीत पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA-रासुका) के तहत कार्रवाई की है. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर लिए गए इस फैसले से वारदात के करीब साढ़े चार महीने बाद मामला और गंभीर हो गया है.

Advertisement

जांच में सामने आया कि सिपाही महेंद्र ने पत्नी अंकिता (उर्फ दीपिका) के साथ मिलकर अपने पुराने प्रतिद्वंदी मनोज लोधी की हत्या की साजिश रची थी. 21 मार्च को अंकिता ने 35 बार कॉल करके मनोज को बरकताबाद पुलिया पर मिलने बुलाया. जैसे ही मनोज अपने दोस्त रोहित लोधी के साथ वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे महेंद्र, उसका भांजा विनीत और तीन अन्य साथियों ने बीच सड़क पर दोनों युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या की जड़ें महेंद्र और अंकिता के वैवाहिक जीवन से जुड़ी हैं. दिसंबर 2024 में महेंद्र को पत्नी और मनोज के बीच चल रहे पुराने प्रेम संबंध का पता चला. उसने पत्नी को अल्टीमेटम दिया कि वह या तो पति का साथ दे या मनोज का. अंकिता ने महेंद्र का साथ चुना और दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची. महेंद्र 2018 बैच का सिपाही है और वारदात के समय लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात था.

Advertisement

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि किशन खेड़ा गांव निवासी महेंद्र और लालता खेड़ा निवासी विनीत पर रासुका लगाया गया है. घटना में कुल पांच लोग शामिल थे, जिनमें से तीन अभी फरार हैं. पुलिस की टीमें उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं और बाकी आरोपियों के खिलाफ भी सबूत जुटाए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement