Deoria: 13 साल की लड़की के पेट में उठा तेज दर्द, अस्पताल लेकर भागे घरवाले, सच्चाई जान उड़े होश

देवरिया में 13 वर्षीय एक लड़की को तेज पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया. हालत नाजुक देख उसे PICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इस बीच ब्लीडिंग होने पर वो टॉयलेट गई और वहीं पर बच्ची को जन्म दे दिया. मामले में गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
देवरिया: नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म देवरिया: नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में 13 वर्षीय एक लड़की को तेज पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया. हालत नाजुक देख उसे PICU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इस बीच ब्लीडिंग होने पर वो टॉयलेट गई और वहीं पर बच्ची को जन्म दे दिया. जब ये खबर घरवालों और अस्पताल प्रशासन को लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि लड़की प्रेग्नेंट है. आखिर में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. 

Advertisement

देवरिया पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर 24 अगस्त की देर शाम को आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके अगले दिन यानी 25 अगस्त को उसे जेल भेज दिया. आरोप है कि इस युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया, जिसके चलते वो प्रेग्नेंट हो गई. आरोपी पीड़िता के गांव में ही रहता है. पीड़िता का परिवार बेहद गरीब है, मजदूरी कर पेट पालता है. उन्हें लड़की के प्रेग्नेंट होने की भनक नहीं लगी थी. 

फिलहाल, नाबालिग लड़की जिसने बच्ची को जन्म दिया उसकी अस्पताल से छुट्टी हो गई है. लेकिन नवजात को लड़की के घरवालों ने अपने साथ रखने से मना कर दिया है. ऐसे में नवजात बच्ची को चाइल्ड केयर को सौंप दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, 22 अगस्त को थाना बरियापुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की को अचानक पेट में दर्द हुआ तो घरवाले उसे मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे. जहां से उसे PICU वार्ड भेज दिया गया. लेकिन अचानक लड़की को ब्लीडिंग होने लगी तो स्टाफ नर्स द्वारा उसे टॉयलेट जाने के लिए कहा गया. टॉयलेट में ही लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद लड़की और नवजात दोनों को डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. 

Advertisement
देवरिया पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इधर, बरियारपुर पुलिस को सूचना मिली तो उसके हाथ-पांव फूल गए. पुलिस फौरन अस्पताल पहुंची और लड़की का स्टेटमेंट लिया. उसने बताया कि गांव का ही एक लड़का है जितेंद्र गुप्ता जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया था. प्रेग्नेंसी के दौरान घरवालों को पता नहीं चला. पूछने पर लड़की ने डर के मारे कभी दुष्कर्म वाली बात भी नहीं बताई. 

मामले में थाना बरियापुर के प्रभारी डॉक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही तहरीर मिली बिना देर किए धारा 376,5(जे)(2)/पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी पर मुकदमा लिखा गया. आरोपी पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement