'पहले महिला को मारा, बेटे ने मर्डर देखा तो उसे भी...' लाजपत नगर डबल हत्याकांड के आरोपी ने कुबूला गुनाह

दिल्ली के लाजपत नगर में बुधवार देर शाम धारदार हथियार से वारदात को अंजाद देते हुए मां और बेटे की एक साथ हत्या कर दी गई. घर में काम करने वाले नौकर मुकेश पासवान ने हत्या की बात कुबूल की है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला का पति कुलदीप घर से बाहर था.

Advertisement
दिल्ली: मृतक महिला रुचिका (बाएं) और हत्यारोपी मुकेश (दाएं) दिल्ली: मृतक महिला रुचिका (बाएं) और हत्यारोपी मुकेश (दाएं)

उदय गुप्ता

  • चंदौली ,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

दिल्ली के लाजपत नगर में हुए डबल मर्डर के आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसे चंदौली के मुगलसराय में धर दबोचा. आरोपी की गिरफ्तारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हुई. दिल्ली पुलिस की सूचना पर चंदौली की मुगलसराय कोतवाली पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने ट्रेन में सवार हत्यारोपी मुकेश पासवान को अरेस्ट किया है. 

Advertisement

फिलहाल, हत्यारोपी मुकेश पासवान को मुगलसराय कोतवाली में रखा गया है. वह बिहार के वैशाली जिले के गांव धतुआ का रहने वाला है. बीते मंगलवार की देर रात को उसने दिल्ली में अपनी मालकिन रुचिका (42) और उनके बेटे कृष (14) की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली: डांट लगाई तो नौकर ने कर दिया मां-बेटे का कत्ल, दिल्ली के लाजपत नगर में डबल मर्डर

सूत्रों के मुताबिक, मुकेश पिछले 4 साल से मृतका की कपड़े की दुकान पर काम करता था. पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसका कहना है कि मालकिन उल्टा सीधा बोलती थी. मेरी तबियत खराब थी. उसके बाबजूद मालकिन काम पर बुलाती थी. अपमानित करती थी और डांटती थी. इसलिए गुस्से में आकर पहले मालकिन को मार डाला. जब बेटे ने उसे देख लिया तो उसको भी मार दिया.

Advertisement

आरोपी को कस्टडी में लेने के लिए दिल्ली पुलिस मुगलसराय कोतवाली के लिए रवाना हो गई है. दिल्ली पुलिस उसे अपने साथ ले जाएगी और बारीकी से पूछताछ करेगी. घटनास्थल पर भी पुलिस उसे लेकर जा सकती है. 

जानिए पूरा मामला 

दरअसल, दिल्ली के लाजपत नगर में बुधवार देर शाम धारदार हथियार से वारदात को अंजाद देते हुए मां और बेटे की एक साथ हत्या कर दी गई. घर में काम करने वाले नौकर मुकेश पासवान ने हत्या की बात कुबूल की है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला का पति कुलदीप घर से बाहर था.

घर का दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर महिला और उसके बेटे की खून से लथपथ लाश मिली. महिला का शव बेडरूम में पड़ा था, जबकि उनके बेटे का शव वॉशरूम से बरामद किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement