जंगल में मिली 17 साल के लड़के की लाश, दो दिन पहले हुआ था किसी से झगड़ा

मुजफ्फरनगर जनपद में एक 17 साल के लापता लड़के की लाश जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक लड़के की मां बेबी ने बताया कि रविवार को पेट्रोल पंप पर उसकी कुछ युवकों के साथ लड़ाई हुई थी. रात को उसे घर से बुला कर ले गए उसके बाद घर नहीं आया. फिर बुधवार सुबह सुबह जंगल में उसकी लाश मिली.

Advertisement
17 साल के लड़के की जंगल में मिली लाश 17 साल के लड़के की जंगल में मिली लाश

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक 17 साल के लापता लड़के की लाश जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक एक पेट्रोल पंप पर काम करता था. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले उसका किसी से झगड़ा हुआ था. 

Advertisement

यह घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कुरथल गांव की है. लड़के के गर पर चोट के निशान थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि झगड़े का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

जंगल में मिली 17 साल के लड़के की लाश

बुढ़ाना सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि 4 अक्टूबर की सुबह ग्राम कुरथल के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है. मृतक की मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी 

मृतक लड़के की मां बेबी ने बताया कि रविवार को पेट्रोल पंप पर उसकी कुछ युवकों के साथ लड़ाई हुई थी. रात को उसे घर से बुला कर ले गए उसके बाद घर नहीं आया. फिर बुधवार सुबह सुबह जंगल में उसकी लाश मिली. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement