Maharajganj: आधी रात दरवाजे पर सुनाई दी आहट, घरवालों ने टॉर्च जलाकर देखा तो मच गई चीख-पुकार, फिर...

दरअसल, परिवार के लोग सो रहे थे, तभी आधी रात को घर के मुख्य दरवाजे पर कुछ आज सुनाई दी. लोगों को किसी के होने का शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा खोलकर टॉर्च जलाई. लेकिन सामने का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए. दरवाजे पर मगरमच्छ देखकर घर में चीख पुकार मच गई.

Advertisement
महराजगंज में मगरमच्छ का रेस्क्यू महराजगंज में मगरमच्छ का रेस्क्यू

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक शख्स के घर में आधी रात को अचानक मगरमच्छ आ जाने से दहशत फैल गई. दरअसल, परिवार के लोग सो रहे थे, तभी आधी रात को घर के मुख्य दरवाजे पर कुछ आज सुनाई दी. लोगों को किसी के होने का शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा खोलकर टॉर्च जलाई. लेकिन सामने का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए. दरवाजे पर मगरमच्छ देखकर घर में चीख पुकार मच गई.

Advertisement

पूरा मामला महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के बहरौली गांव का है, जहां बीती रात सभी लोग खाना खाने के बाद सो रहे थे. इसी बीच एक मगरमच्छ गांव के पास पोखरी से बाहर निकलकर पारस गुप्ता के दरवाजे पहुंच गया. मगरमच्छ घर में घुसने से पहले काफी देर तक मुख्य दरवाजे के पास बैठकर हरकत करता रहा. 

दरवाजे पर किसी के होने की आहट मिलते ही घर के अंदर सो रहे एक शख्स ने उठकर टॉर्च से रोशनी कर देखा तो वह डर गया और चीख पुकार मचाने लगा, क्योंकि उसकी आंखों के सामने एक विशालकाय मगरमच्छ बैठ हुआ था. रात को चीख-पुकार सुनकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. 

वहीं, गांव का एक युवक जितेंद्र हिम्मत जुटाकर लोगों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू करने का प्रयास करने लगा. हालांकि, कुछ देर प्रयास करने के बाद ग्रामीण सफल भी हो गए. मगरमच्छ के रेस्क्यू होने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली. फिलहाल, मगरमच्छ को सुरक्षित जगह छोड़ दिया गया है. 

Advertisement

मामले में वन क्षेत्राधिकारी मधवलिया रेंज अजित कुमार ने कहा कि मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. वन्य जीव या मानव में से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement