कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जमानत के लिए इलाहाबाद HC पहुंचे, बलात्कार के मामले में जेल में हैं बंद

बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है.

Advertisement
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जमानत के लिए इलाहाबाद HC पहुंचे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जमानत के लिए इलाहाबाद HC पहुंचे

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है. राठौर की जमानत याचिका पर 20 फरवरी को जस्टिस राजेश सिंह चौहान की अदालत में सुनवाई होगी. उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. वह 17 जनवरी से फरार थे. उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी उनके आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई.

Advertisement

दो बार खारिज हो चुकी है जमानत याचिका
गिरफ्तारी से पहले उनकी जमानत याचिकाएं दो बार खारिज हो चुकी थीं. पहली बार सीतापुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में और फिर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से याचिका खारिज हुई थी. पीड़िता ने 15 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि राठौर ने शादी और राजनीतिक करियर में मदद करने का झांसा देकर चार साल तक उसका यौन शोषण किया. गिरफ्तारी के बाद से राठौर सीतापुर जिला जेल में बंद हैं.

29 जनवरी को कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. 17 जनवरी को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया था.

राठौर के वकील अरविंद मसदलान और दिनेश त्रिपाठी ने 20 जनवरी को सीतापुर कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे 23 जनवरी को खारिज कर दिया गया. हाईकोर्ट से भी राहत न मिलने के बाद अंततः उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement