उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कॉलेज छात्र पर अपनी ही सहपाठी के साथ दुष्कर्म करने, जबरन धर्म परिवर्तन कराने और निकाह के लिए दबाव डालने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
क्या है पीड़िता का आरोप?
यह घटना इकोना थाना क्षेत्र की है. पीड़िता, एक कॉलेज छात्रा है, उसने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक समीर अहमद उसका सहपाठी है. 27 अप्रैल को समीर ने उसे झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने उसे धमकी दी कि वह किसी को न बताए.
वीडियो कॉल के जरिए अश्लील तस्वीरें लीं
पीड़िता ने आगे बताया कि 30 जुलाई को आरोपी ने एक वीडियो कॉल के दौरान उसकी अर्धनग्न तस्वीरें धोखे से कैद कर लीं. इसके बाद वह उस पर धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाने और निकाह करने का दबाव डालने लगा.
अश्लील तस्वीरों से किया ब्लैकमेल
जब पीड़िता ने उसकी बात मानने से इनकार किया, तो समीर ने उसे धमकी दी कि वह उसकी अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा. इससे डरी छात्रा ने अंततः पुलिस का सहारा लिया और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर समीर अहमद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) (दुष्कर्म), 351(3) (आपराधिक धमकी), उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी श्रावस्ती जिले के कबीर नगर का निवासी है. उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कोई शिकायत थी या नहीं. वहीं पीड़िता को काउंसलिंग और कानूनी सहायता दी जा रही है.
aajtak.in