दिल्ली के बाद आज CM योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर में करेंगे प्रचार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यूपी के सीएम योगी जहां अयोध्या में होंगे, वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी दिल्ली के मादीपुर में रैली होनी है.

Advertisement
सीएम योगी आदित्‍यनाथ सीएम योगी आदित्‍यनाथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब चुनावी मोड में आ गए हैं. प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाने और कैबिनेट मीटिंग के अगले ही दिन सीएम योगी ने दिल्ली चुनावी जनसभा कर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को घेरा था. यूपी के सीएम योगी दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं. सीएम योगी आज हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पलिया मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी की ये पहली जनसभा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिलाध्यक्ष अयोध्या संजीव सिंह ने कहा है कि सीएम योगी की जनसभा पहले आठ जनवरी को प्रस्तावित थी. पलिया मैदान में ही जनसभा का कार्यक्रम तब आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण स्थगित करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: 'यूपी में 24 घंटे बिजली आती है क्या?', दिल्ली में CM योगी ने की रैली तो केजरीवाल ने पूछ लिया सवाल

उन्होंने ये भी कहा कि सीएम योगी की इस जनसभा में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे. इससे पहले, सीएम योगी की जनसभा के लिए तैयारियों का प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने निरीक्षण किया था. यूपी सरकार के दोनों मंत्रियों ने एक दिन पहले पलिया मैदान पहुंचकर टेंट, पार्किंग, आने-जाने के रास्ते, हेलीपैड, मंच और लोगों के बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया था. 

Advertisement

दिल्ली के मादीपुर में राहुल गांधी की रैली

उधर, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी आज मादीपुर में चुनावी रैली होनी है. राहुल गांधी की तीन दिन में तीन रैलियों का कार्यक्रम कांग्रेस ने बनाया था. 22 जनवरी को सदर बाजार और 23 जनवरी को मुस्तफाबाद में लोकसभा में विपक्ष के नेता की कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली होनी थी.

यह भी पढ़ें: योगी के साथ 'बंटोगे तो कटोगे' की दिल्ली में एंट्री, पढ़ें- बीते चुनावों में 'हिंदुत्व' के टेस्ट का क्या रहा नतीजा

हालांकि, राहुल गांधी ने इनमें से किसी भी रैली को संबोधित नहीं किया. राहुल की रैलियां रद्द होने के पीछे कांग्रेस ने स्वास्थ्य कारणों को वजह बताया था. उनकी आज मादीपुर में रैली होनी है और सबकी नजरें इसी पर हैं कि राहुल इस रैली को भी संबोधित करते हैं या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement