अब ड्यूटी पहले, Reel बाद में... यूपी में सोशल मीडिया वाले पुलिसकर्मी होंगे साइडलाइन, CM योगी आदित्यनाथ हुए सख्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी के दौरान रील या वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त रुख अपनाया है. ऐसे पुलिसकर्मियों को संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनाती नहीं दी जाएगी. डीजीपी मुख्यालय ने जिलों को आदेश भेजकर ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान करने को कहा है. त्योहारों से पहले सरकार मैदान पर मजबूत पुलिस उपस्थिति चाहती है.

Advertisement
UP CM Yogi Adityanath (Photo: ITG) UP CM Yogi Adityanath (Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर सख्त रवैया अपनाया है. उन्होंने साफ कहा है कि ड्यूटी के दौरान रील बनाने या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे पुलिसकर्मियों को किसी भी हालत में संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनाती नहीं मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले त्योहारों और बड़े आयोजनों में पुलिस की भूमिका बेहद अहम है. यह समय कानून व्यवस्था की असली परीक्षा है. सोशल मीडिया पर एक्टिविज़्म नहीं, मैदान पर मजबूत मौजूदगी जरूरी है. उन्होंने प्रोफेशनलिज़्म पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना है.

Advertisement

रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं

इस फैसले के बाद डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश भेज दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि उन पुलिसकर्मियों की पहचान की जाए जो ड्यूटी पर रहते हुए रील बनाते हैं या बार बार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों को तुरंत संवेदनशील ड्यूटी से हटाया जाएगा.

संवेदनशील डयूटी से हटाए जाएंगे पुलिसकर्मी 

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की मदद से ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर रहा है. रील या वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों को अयोध्या, लखनऊ, मेरठ जैसे संवेदनशील जिलों में तैनात नहीं किया जाएगा. सरकार का मकसद त्योहारों के दौरान सुरक्षा मोर्चे पर मजबूत पुलिस उपस्थिति सुनिश्चित करना है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement