UP: सावन में चिकन डिलीवरी पर हंगामा, हिंदू संगठन के विरोध के बाद डिलीवरी बॉय से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद के विजय नगर में सावन मास के दौरान चिकन डिलीवरी को लेकर बवाल हो गया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी बॉय से मारपीट की और महिला ग्राहक पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
डिलीवरी बॉय को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार (File Photo: Mayank Gaur/ITG) डिलीवरी बॉय को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार (File Photo: Mayank Gaur/ITG)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में सावन मास के दौरान चिकन डिलीवरी को लेकर विवाद खड़ा हो गया. यह घटना 15 जुलाई की शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई. ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी बॉय मोनू राजपूत को रास्ते में रोककर कुछ युवकों ने धमकाया, मारपीट की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

इस मामले की शिकायत 23 जुलाई को विजय नगर थाने में की गई. पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी मनोज वर्मा को हिरासत में ले लिया. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक डिलीवरी बॉय को सावन के महीने में मांस डिलीवरी को लेकर धमकाते दिख रहे हैं.

Advertisement

चिकन डिलीवरी को लेकर हुआ विवाद

ब्लिंकिट कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर मोनिश ने शिकायत दी कि मनोज वर्मा अपने साथियों के साथ सिद्धार्थ विहार स्थित स्टोर पर आया और उनके फ्लीट मैनेजर अभय को गालियां देने लगा. मनोज ने धमकी दी कि अगर डिलीवरी बंद नहीं हुई तो स्टोर बंद करवा देगा और जान से मारने की धमकी भी दी.

वीडियो में यह भी सामने आया कि आरोपी ने डिलीवरी पाने वाली महिला तनीषा को फोन कर उसका धर्म पूछा और जब पता चला कि वह ईसाई है, तो आपत्तिजनक टिप्पणी की. उसने कहा कि  ईसाई मुसलमानों से भी बदतर हैं. 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 352 बीएनएस (मारपीट) और 351(2) बीएनएस (आपराधिक धमकी) में केस दर्ज किया है. इस मामले पर एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement