गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में सावन मास के दौरान चिकन डिलीवरी को लेकर विवाद खड़ा हो गया. यह घटना 15 जुलाई की शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई. ब्लिंकिट कंपनी के डिलीवरी बॉय मोनू राजपूत को रास्ते में रोककर कुछ युवकों ने धमकाया, मारपीट की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
इस मामले की शिकायत 23 जुलाई को विजय नगर थाने में की गई. पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी मनोज वर्मा को हिरासत में ले लिया. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक डिलीवरी बॉय को सावन के महीने में मांस डिलीवरी को लेकर धमकाते दिख रहे हैं.
चिकन डिलीवरी को लेकर हुआ विवाद
ब्लिंकिट कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर मोनिश ने शिकायत दी कि मनोज वर्मा अपने साथियों के साथ सिद्धार्थ विहार स्थित स्टोर पर आया और उनके फ्लीट मैनेजर अभय को गालियां देने लगा. मनोज ने धमकी दी कि अगर डिलीवरी बंद नहीं हुई तो स्टोर बंद करवा देगा और जान से मारने की धमकी भी दी.
वीडियो में यह भी सामने आया कि आरोपी ने डिलीवरी पाने वाली महिला तनीषा को फोन कर उसका धर्म पूछा और जब पता चला कि वह ईसाई है, तो आपत्तिजनक टिप्पणी की. उसने कहा कि ईसाई मुसलमानों से भी बदतर हैं.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 352 बीएनएस (मारपीट) और 351(2) बीएनएस (आपराधिक धमकी) में केस दर्ज किया है. इस मामले पर एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.
मयंक गौड़