डिवाइडर से टकराई कार, फिर उछलकर टॉयलेट की छत से भिड़ी, एक की मौत

नोएडा में लग्जरी एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद उछल कर शौचालय की छत से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement
वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सुबह करीब 3 बजे लग्जरी एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद उछल कर शौचालय की छत से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

दरअसल, घटना नोएडा के थाना-126 क्षेत्र की है. सुबह 3 बजे तेज रफ्तार फॉक्सवैगन कार, जैसे ही एमडी यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के सामने मयूर गोल चक्कर के पास पहुंची, तभी अचानक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और उछल कर शौचालय की छत से टकराकर पलट गई.

एक की मौत, 2 घायल

घटना के दौरान कार में पीछे बैठे तुषार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार के आगे बैठे शुभम और सागरिका गाड़ी का एयरबैग खुलने के कारण बच गए. हालांकि, चोट लगने से दोनों घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है और दोनों का इलाज चल रहा है.

मामले में थाना प्रभारी ने कही यो बात

थाना प्रभारी सुबोध तोमर ने बताया कि घायलों ने पूछताछ में उन्हें बताया है कि देर रात वह खाने की तलाश में एमिटी यूनिवर्सिटी की तरफ निकले थे. उन्हें मयूर गोल चक्कर से मुड़ना था, लेकिन कोहरा होने के कारण उन्हें लगा कि वह आगे निकल आए हैं. इस कारण गाड़ी बिना ब्रेक मारे अचानक मोड़ने की कोशिश की. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.

Advertisement

थाना प्रभारी ने आगे बताया, इसके बाद कार उछलकर सामने शौचालय के छत से टकरा गई. इसमें तुषार की मौत हो गई और शुभम एवं नागरिक घायल हो गई. फिलहाल, गाड़ी को मौके से हटा दिया गया है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोनों की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. मामले में कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement