सिंपल सा लड़का, 500 की गड्डियों से भरा बैग और... Cash देख पुलिस भी हैरान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने एक युवक के बैग से 15 लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, युवक के पास मौजूद इतनी बड़ी रकम से जुड़े कोई कागजात नहीं थे. फिलहाल, जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई है.

Advertisement
बरामद रुपये. बरामद रुपये.

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके बैग से 15 लाख रुपये बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि युवक के पास इतनी बड़ी रकम के साक्ष्य के कोई कागजात नहीं थे. इन रुपयों को नई दिल्ली ले जाया जा रहा था. फिलहाल, GRP और RPF की टीम ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है.

Advertisement

दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी. टीम ने जब युवक के बैग की तलाशी ली तो हैरान रह गए. साधारण से दिखने वाले युवक का बैग पांच-पांच सौ की नोटों की गाड्डियों से भरा था. 

बिहार से नई दिल्ली लेकर जा रहा था रुपये  

पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम हिमांशु है और वो मैनपुरी का रहने वाला है. वो बिहार के गया से रुपये लेकर नई दिल्ली जा रहा था. डीडीयू जंक्शन से ट्रेन बदलकर दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ना था. इससे पहले ही वो पकड़ा गया. उसके बैग से 15 लाख 13 हजार रुपये मिले हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक ने कही ये बात

Advertisement

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर चेकिंग चल रही थी. इस दौरान संदिग्ध युवक दिखाई दिया. चेकिंग के दौरान उसके पास से 15 लाख 13 हजार रुपये बरामद हुए. उसके पास रुपयों का पुख्ता कोई पेपर भी नहीं था. आशंका है कि यह दो नंबर का पैसा है, जिसे टैक्स चोरी के लिए ले जाया जा रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement