UP: 'हमसे सुंदर है क्या जो उसे जयमाला डाल रही हो... गोली मार देंगे'

घर में घुसकर लड़की के परिवार से मारपीट और दूल्हे को गोली मारने की धमकी देने का मामला बांदा से सामने आया है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले युवकों ने धमकी दी थी. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

यूपी के बांदा में एक बार फिर दबंगों का कहर देखने को मिला है. जहां दबंगों ने एक शादी वाले घर में हंगामा मचा दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंगों का कहना था कि लड़की जिसको जयमाला डाल रही है, क्या वो हमसे सुंदर है, हम उसको गोली मार देंगे. दबंगों ने शादी के दिन हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. 

Advertisement

दबंगों ने इस कदर हंगामा किया कि लड़की के परिवार के कई लोगों बुरी तरह पीट, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने पर 6 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 

दरअसल, मामला अतर्रा थाना के सीताराम के पुरवा का है. यहां की रहने वाली सियारानी ने बताया कि हमारे घर में देवर की बेटी की शादी थी. 20 मई की शाम घर में टेंट लगा रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक आ गए और झगड़ा करने लगे.

पीड़ित परिवार.

दूल्हे को गोली मारने की धमकी

इसके बाद धमकी देते हुए कहने लगे कि आज तो कुछ नहीं बोल रहे हैं, बारात वाले दिन बताएंगे. उन लोगों में हमें बहुत गालियां भी दीं. फिर कहने लगे कि लड़की जब जयमाला में जाएगी तो देखते है कि हमसे सुंदर है क्या (दूल्हा) जो उसके जयमाला डाल रही है, उसको गोली मार देंगे.

Advertisement

सियारानी ने आगे कहा कि उन लोगों का ऐसा कहने पर हमारे परिवार का उन युवकों से झगड़ा हो गया. उनके द्वारा पीटे जाने के कारण हमारे परिवार के 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. 

6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अतर्रा थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह का कहना है शराब पीकर मारपीट का मामला है. दोनो पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. घायलों का मेडिकल भी कराया गया है. लड़की की जयमाला के सवाल पर कहा कि मामला 20 मई का है, इन्होंने कोई ऐसी बात शादी के पहले नहीं बताई, यदि बताते तो पुलिस टीम भेजी जाती, अब शादी के बाद ऐसे आरोप लगा रहे हैं. मामले में मारपीट और बलवा की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement