बुलंदशहर में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों की रौंदा, मौके पर दोनों की मौत, ड्राइवर फरार

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद चालक फरार हो गया, ट्रक जब्त कर लिया गया है.पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. एक दिन पहले झारखंड के पलामू में भी भाई-बहन सड़क हादसे का शिकार हुए थे.

Advertisement
बुलंदशहर में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों की रौंदा (Photo: Representational Image) बुलंदशहर में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों की रौंदा (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • बुलंदशहर,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीषण हादसा हुआ जिसमें दो भाइयों की जान चली गई. मोटरसाइकिल पर सवार दोनों भाइयों को एक बेकाबू ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सिकंदराबाद इलाके में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर जिले के मंडी श्याम नगर निवासी 21 साल के विशाल और 19 साल के प्रियांशु सिकंदराबाद स्थित नई सब्जी मंडी जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद, ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. अधिकारियों ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. सिकंदराबाद के क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही झारखंड के पलामू से ऐसा ही मामला सामने आया था जहां एक स्कूटर से कॉलेज से आ रहे भाई बहन दुर्घटना का शिकार हो गए. इसमें भाई की जान चली गई जबकि बहन की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके स्कूटर को एक एसयूवी कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी थी जो कि नशे में चूर था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement