उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो भाइयों ने मिलकर अपनी 22 वर्षीय बहन की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले पकड़े गए. बताया जा रहा है कि बहन के प्रेम प्रसंग के चलते भाइयों ने उसकी गला दबाकर हत्या की थी. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्यारोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के थाना छतारी इलाके में गुरुवार तड़के दो युवक बोरे में भरी लाश बाइक से फेंकने जा रहे थे. जैसे ही वो काली नदी के पास पहुंचे, वहां गश्त कर रही पुलिस की नजर उनपर पड़ गई. शक होने पर पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि बोरे के अंदर युवती की लाश थी. पूछताछ में पता चला कि ये लाश किसी और की नहीं बल्कि उन दोनों युवकों की बहन की है.
दरअसल, मृतका अपनी मर्जी से एक युवक से शादी करना चाहती थी. घरवाले इसके विरोध में थे. उन्होंने कई बार मना भी किया लेकिन युवती नहीं मानी. आखिर में दोनों भाइयों ने मिलकर देर रात उसका गला दबा दिया. जब युवती की मौत हो गई तो शव को बोरे में भर दिया और उसे बाइक पर रखकर नदी में फेंकने चल दिए. लेकिन गश्त करते पुलिसकर्मियों की नजर उनपर पड़ गई और वे पकड़े गए.
मामले में SP देहात, रोहित मिश्रा ने बताया कि आज सुबह एक बाइक पर दो युवक जा रहे थे और उनके पास एक बोरी थी. पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि बोरी के अंदर एक 22 साल की लड़की शव है. पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि यह उनकी बहन की लाश है. लड़की अपनी मर्जी से शादी करना चाह रही थी, इसपर विवाद हुआ और दोनों भाई ने बहन की हत्या कर दी. शव को नदी में फेंकने के लिए वे बाइक से जा रहे थे. फिलहाल, दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मुकुल शर्मा