Auraiya News: बारातियों की गाड़ी ने दुल्हन के चाचा को कुचला, दर्दनाक मौत, मातम में बदलीं शादी की खुशियां

औरैया में एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई. इससे नाराज कुछ बाराती वापस जाने लगे. तभी उनकी कार से एक दर्दनाक हादसा हो गया. दुल्हन के चाचा को कार ने कुचल दिया.

Advertisement
औरैया: मातम में बदलीं शादी की खुशियां औरैया: मातम में बदलीं शादी की खुशियां

सूर्य प्रकाश शर्मा

  • औरैया ,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

यूपी के औरैया में एक शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई. इससे नाराज कुछ बाराती वापस जाने लगे. तभी उनकी कार से एक दर्दनाक हादसा हो गया. दुल्हन के चाचा को कार ने कुचल दिया. आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी  मौत हो चुकी थी.

पूरा मामला बेला थाना क्षेत्र के झाबरा का है, जहां प्रमोद शाक्य की बेटी की बारात इटावा जिले से 27 जनवरी को एक गेस्ट हाउस में आई थी. सारी रस्में हंसी-खुशी निभाई जा रही थीं. तभी देर रात बारात चढ़ने के दौरान बारातियों और जनातियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसपर कुछ बाराती अपनी कार से वापस जाने लगे. 

Advertisement

तभी सड़क के किनारे खड़े दुल्हन के चाचा मान सिंह बारातियों की गाड़ी की चपेट में आ गए. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. फ़ौरन घटना की जानकारी बेला थाना पुलिस को दी गई और एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी भिजवाया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 

फिलहाल, पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. वहीं, चालक और उसमें बैठे लोग मौके से फरार हो गए. उनकी तलाश की जा रही है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर करवाई की जा रही है. 

मामले में अशोक कुमार (क्षेत्राधिकारी औरैया) ने बताया कि एक कार चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया गया था, जिसमें मान सिंह शाक्य को गंभीर चोटें आई थी. एंबुलेंस से तत्काल उन्हें परिजनों के साथ सीएचसी भेजा गया था. जहां से हायर सेंटर सैफई ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई. पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई सैफई में हो चुकी है. तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी. गाड़ी पुलिस के कब्जे में है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement