ब्लड बैंक के बाहर ब्लैक मार्केट! अयोध्या में मजबूरी में मरीजों से वसूली

अयोध्या के जिला महिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. ब्लड बैंक के बाहर सक्रिय गिरोह मजबूर परिजनों से एक यूनिट खून के लिए 7 हजार रुपये वसूल रहा है. रुदौली निवासी अरविंद से ऐसे ही ठगी हुई. मामले की जानकारी मिलने पर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

मयंक शुक्ला

  • अयोध्या,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

अयोध्या से स्वास्थ्य तंत्र को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिला महिला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून के नाम पर भारी फर्जीवाड़ा चल रहा है. आरोप है कि ब्लड बैंक के बाहर एक संगठित गिरोह मजबूर मरीजों के परिजनों से मोटी रकम वसूलकर खून उपलब्ध करवा रहा है.

दरअसल, यह मामला तब उजागर हुआ जब रुदौली क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार की भाभी को मवई सीएचसी से जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने खून की जरूरत बताई, लेकिन ब्लड बैंक में डोनर न होने का हवाला देकर खून देने से मना कर दिया गया. ब्लड बैंक से बाहर निकलते ही अरविंद से दो-तीन युवकों ने संपर्क किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयोध्या में अब राम दरबार के भी होंगे दर्शन, एक दिन में 6 स्लॉट, हर दो घंटे में 300 श्रद्धालुओं को मिलेगा पास

इसके बाद युवकों ने 7 हजार रुपये में एक यूनिट खून दिलाने की बात कही. मजबूरी में अरविंद ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए और इस गोरखधंधे का शिकार हो गए. जब मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमओ ने पुष्टि की कि आरोपित की पहचान कर ली गई है और सीएमएस को मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई और मरीज या उसका परिवार इस तरह की ठगी का शिकार न हो. यह घटना प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी सच्चाई को उजागर करती है, जहां जिंदगी बचाने वाला खून भी अब सौदेबाजी की भेंट चढ़ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement