UP: भाजपा नेता ने किया हंगामा, शराब पीने से रोकने पर दी रेस्टोरेंट बंद करने की धमकी

बांदा के एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें जसपुरा ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि अपने कुछ साथियों के साथ हंगामा कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने BJP के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement
रेस्टोरेंट में हंगामा करते हुए रेस्टोरेंट में हंगामा करते हुए

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में ब्लॉक प्रमुख ने एक रेस्टोरेंट में आधी रात को हंगामा किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हंगामे की जानकारी रेस्टोरेंट कर्मचारी ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने BJP के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित 3 लोगों को हिरासत में ले लिया.

कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. मामला शहर कोतवाली के बिजली खेड़ा इलाके का है. रेस्टोरेंट कर्मचारी के मुताबिक, सोमवार देर रात BJP के जसपुरा ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि अपने कई साथियों के साथ जन्मदिन मनाने आए थे.

Advertisement

इस दौरान उनके कुछ साथी शराब पीने लगे. इस पर मौजूद कर्मचारियों ने शराब पीने से मना कर दिया. इसके बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ हंगामा करने लगे.

रेस्टोरेंट बंद करने की दी धमकी

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि किसी मंत्री का नाम बताकर रेस्टोरेंट कर्मचारियों से अभद्रता करने लगा. इसके बाद रेस्टोरेंट बंद करवाने की धमकी दी. वहां मौजूद किसी ने इस हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा को शांत कराने की कोशिश. मगर, हंगामा कर रहे लोग पुलिस से ही उलझने लगे.

साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई- एसएचओ 

मामले में थाना कोतवाली नगर के SHO श्याम बाबू शुक्ला ने बताया, "सोमवार की देर रात कुछ लोग शराब के नशे में एक रेस्टोरेंट में उत्पाद मचा रहे थे. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया. रेस्टोरेंट कर्मचारी के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement