'दोनों युवक पहले महिला से टकराए फिर कंट्रोल खोने के बाद...', काफिले की गाड़ी से मौत पर BJP प्रत्याशी करण भूषण का बयान

करण भूषण ने कहा कि मैं मृतक के परिवार से कहना चाहता हूं कि हम आपके सुख-दुख में साथ रहने की पूरी कोशिश करेंगे और अपनी पूरी क्षमता से जो भी कर सकते हूं वो करूंगा. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की है.

Advertisement
करण भूषण ने काफिले की गाड़ी से 2 युवकों की मौत के मामले पर बयान दिया है (फोटो- पीटीआई) करण भूषण ने काफिले की गाड़ी से 2 युवकों की मौत के मामले पर बयान दिया है (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • गोंडा ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिल में शामिल एक कार ने तीन लोगों को कुचल दिया था, इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई थी. इस मामले में करण भूषण सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि एक महिला सड़क के दाईं ओर से सड़क क्रॉस कर रही थी, और दो युवक (मृतक) पहले महिला से टकराए और फिर कंट्रोल खोने के बाद दोनों युवक सड़क के बाईं ओर गिर गए और काफिले में पीछे चल रही गाड़ी से ये दुर्घटना हुई.

Advertisement

करण भूषण ने कहा कि दोनों बच्चों की उम्र काफी कम थी. जब दुर्घटना हुई, उससे पहले ही मैं कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुका था. सूचना मिलते ही मैंने पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के लिए अपनी गाड़ी भेजी. उन्होंने कहा कि घायल महिला गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती हैं. 

करण भूषण ने कहा कि मैं मृतक के परिवार से कहना चाहता हूं कि हम आपके सुख-दुख में साथ रहने की पूरी कोशिश करेंगे और अपनी पूरी क्षमता से जो भी कर सकते हूं वो करूंगा. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की है. इमेज खराब करने की कोशिश की. मेरा राजनीतिक करियर शुरू नहीं हुआ है, इससे पहले मेरी एक इमेज बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जब ये थोड़ा शांत हो जाएगा तो मैं युवकों के परिजनों से मिलने जरूर जाउंगा.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बुधवार को कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल एक वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई. करण सिंह कैसरगंज के विवादित सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के पुत्र हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement