दाल बनी मौत की वजह! तेज गैस के बाद आया हार्ट अटैक, चली गई बुजुर्ग की जान

बिजनौर के उमरी गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर का दरवाजा देर तक नहीं खुला. अंदर 56 वर्षीय साजिद का शव मिला. पुलिस जांच में शरीर पर चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार गैस बनने के बाद हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है.

Advertisement
 तेज गैस के बाद आया हार्ट अटैक, चली गई बुजुर्ग की जान (Photo: representational image) तेज गैस के बाद आया हार्ट अटैक, चली गई बुजुर्ग की जान (Photo: representational image)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर का मुख्य दरवाजा देर तक नहीं खुला. दरअसल, अंदर जो था, उसने पूरे गांव को सन्न कर दिया. घर के भीतर 56 वर्षीय साजिद का शव था.अकेलेपन और खामोशी के बीच एकाएक उनकी सांसें थम गई और किसी को मालूम भी नहीं पड़ा.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साजिद उस वक्त घर में बिल्कुल अकेले थे. उनका पूरा परिवार शहर गया हुआ था, जबकि वे गांव में अपनी बेटियों के साथ रहते थे. सुबह जब काफी देर तक घर का मुख्य दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया गया. अंदर का दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं कि क्या यह अचानक हुई मौत थी या इसके पीछे कोई छिपा हुआ राज? नगीना क्षेत्राधिकारी अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के जाहिरा चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. प्रारंभिक जांच में किसी तरह की जबरन घुसपैठ या संघर्ष के संकेत भी नहीं मिले.

Advertisement

थ्रिलर की तरह उलझी इस गुत्थी पर तब कुछ रोशनी पड़ी, जब पोस्टमार्टम टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई. क्षेत्राधिकारी अंजनी चतुर्वेदी ने आजतक को बताया कि पोस्टमार्टम टीम के अनुसार, मृतक ने खाने में दाल खाई थी, जिससे उन्हें तेज गैस बनी और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने मामले में किसी साजिश से इनकार किया है, लेकिन अकेले घर में हुई अचानक मौत ने गांववालों के मन में डर और सवाल दोनों छोड़ दिए हैं. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

 

 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement