300 आदमखोर, अब तक 18 लोगों का शिकार... यूपी के इस जिले में गुलदारों का आतंक, घर से निकलने में भी डर रहे गांववाले

अब तक ये गुलदार 8 बच्चे सहित कुल 18 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. आलम यह है कि लोग अब घरों से निकलने से भी डर रहे हैं. खेत की तरफ तो उन्होंने जाना लगभग बंद ही कर दिया है. गन्ने के खेतों और आसपास के इलाकों में घूम रहे इन आदमखोर गुलदारों की संख्या 300 के करीब बताई जा रही है.

Advertisement
बिजनौर में गुलदार का शिकार बने लोग बिजनौर में गुलदार का शिकार बने लोग

संजीव शर्मा

  • बिजनौर ,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इन दिनों गुलदारों (तेंदुआ) ने आतंक मचा रखा है. गन्ने के खेतों और आसपास के इलाकों में घूम रहे आदमखोर गुलदारों की संख्या 300 के करीब बताई जा रही है. अब तक ये गुलदार 8 बच्चे सहित कुल 18 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. आलम यह है कि लोग अब घरों से निकलने से भी डर रहे हैं. खेत की तरफ तो उन्होंने जाना लगभग बंद ही कर दिया है. अगर वह जाते भी हैं तो झुंड बनाकर. 

Advertisement

गौरतलब है कि वन विभाग अब तक जिले से करीब 45 गुलदारों को पकड़कर जंगलों और पार्कों में छोड़ चुका है, लेकिन इनकी संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब ये बड़ों के साथ बच्चों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. गुलदार के हमले में दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. 

इस बीच वन विभाग गुलदार से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चल रहा है. क्योंकि, वह गुलदारों के हमले को रोकने में असफल नजर आ रहा है. गुलदार ने हफ्ते भर पहले भी अपने मामा के घर रिश्तेदारी में आए 14 साल के लड़के पर हमला कर उसे मार डाला था. वो खेलते समय जंगल की ओर चला गया था, जहां गुलदार ने उसे नोच डाला. 

बिजनौर में गुलदार का आतंक 

Advertisement

बता दें कि गुलदार के हमला करने की यह कोई पहली घटना नहीं है. 17 फरवरी से लेकर 29 नवंबर तक गुलदार जिले में अलग-अलग इलाकों में 18 लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं. हर दिन कहीं ना कहीं से गुलदार के हमले की खबर आ जाती है. ये आदमखोर कभी किसी को घायल कर देते हैं तो कभी किसी की जान ले लेते हैं. 

सांकेतिक फ़ोटो

इसी कारण से कई स्थानों पर तो किसानों ने खेतों में जाना बंद कर दिया है. वन विभाग के लोग भी जागरूकता अभियान के तहत किसानों को और ग्रामीणों को यही समझा रहे हैं कि वो अकेले किसी भी हाल में जंगल साइड ना जाएं. अगर जाना ही है तो झुंड बनाकर जाएं. शोर मचाते रहे ताकि खेत में छुपे गुलदार शोर सुनकर वहां से दूसरी जगह भाग जाएं. 

वन विभाग के मुताबिक, अधिकतर देखा गया है कि गुलदार हमेशा अकेले व्यक्ति को देखकर हमला करता है. ऐसे में विभाग लगातार गन्ना विभाग और अन्य कई विभागों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए जिले भर में अभियान चला रहा है. लेकिन गुलदार के हमले अभी भी जारी हैं. लोगों में गुलदारों की दहशत बरकरार है और वह खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. 

Advertisement

किसानों के सामने बड़ी मुसीबत है, क्योंकि इस समय गन्ने की कटाई चल रही है. खेतों में जाना जरूरी है. लेकिन गुलदार का आतंक उन्हें जाने से रोक देता है. इसलिए फसल पर भी असर पड़ रहा है. खेत जाने पर जान का खतरा बना रहता है. 

जिले में करीब 300 गुलदार हैं 

वन विभाग द्वारा जगह-जगह गुलदारों के लिए पिंजरा लगाया गया है. एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. क्विक रिस्पांस टीम आदि बनाई गई है. ताकि सूचना मिलने पर तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ सके. बिजनौर के अलग-अलग स्थान से 42 जिंदा और तीन मृत गुलदारो का रेस्क्यू किया चुका है. वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि जिले में करीब 300 गुलदार हैं जिन्होंने गन्ने के खेतों को अपना ठिकाना बना रखा है. 

विभाग के अनुसार, गुलदारों से बचाव सिर्फ जागरूकता ही है. इसके अलावा जहां सूचना मिलती है उनकी टीम पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास करती है. वन विभाग के अलावा किसान यूनियन व अन्य संगठन भी जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement