बिजनौर में नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने मचाया कहर, दो लोग घायल, कई वाहन जलकर राख

बिजनौर में देर रात नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. एक बिजली के पोल से टकराने पर चिंगारी से दो स्कूटी और दो बाइक में आग लग गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पीट दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कई वाहनों को टक्कर मारी नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने कई वाहनों को टक्कर मारी

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर ,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

बिजनौर शहर में देर रात एक नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने जमकर उत्पात मचाया. यह हादसा विदुर कुटी रोड पर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में तेज रफ्तार में ट्रक चला रहा था. रास्ते में उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इतना ही नहीं आगे जाकर ट्रक एक हाई टेंशन लाइन के बिजली के पोल से टकरा गया, जिससे पोल टूटकर नीचे गिर गया. इस टक्कर के बाद निकली चिंगारी से वहां खड़ी दो स्कूटी और दो मोटरसाइकिल में आग लग गई.

Advertisement

नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने जमकर उत्पात मचाया

अचानक हुई इस घटना से इलाके में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला, लेकिन कुछ दूर जाकर लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले घायलों को जिला अस्पताल भेजा और भीड़ से ट्रक ड्राइवर की जान बचाई. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मेरठ रेफर कर दिया गया है.

ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू 

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement