उत्तर प्रदेश में सोमवार को राजनीतिक हलचल मच गई, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ. इस पोस्ट में प्रतीक ने अपनी पत्नी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव पर परिवार बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनसे जल्द तलाक लेना चाहते हैं. प्रतीक के इंस्टाग्राम पोस्ट से हलचल मच गई है, हालांकि परिवार से किसी ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है.
पोस्ट में क्या लिखा है?
प्रतीक ने लिखा, 'मैंने अपनी मां के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया. मैंने अपने पिता के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया. मैंने अपने भाई के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया. वह सिर्फ मशहूर होना चाहती है. मैं अपने बच्चे की कसम खाता हूं, मेरी जिंदगी में देखा हुआ सबसे बड़ी झूठी महिला है. मैंने अब तक इतना मतलबी इंसान नहीं देखा है.' अब तक प्रतीक यादव और अपर्णा यादव दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. न ही समाजवादी पार्टी और न ही भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी की है.
कौन हैं प्रतीक और अपर्णा यादव?
प्रतीक यादव साधना गुप्ता के पुत्र हैं, जो मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. प्रतीक की अपर्णा यादव से लव मैरिज हुई थी, जो उत्तराखंड की राजनीतिक परिवार से हैं. अपर्णा ने 2022 में बीजेपी जॉइन की और तब से राजनीतिक और सामाजिक अभियानों में सक्रिय हैं. वह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी हैं. उनकी शादी अक्सर सार्वजनिक ध्यान का केंद्र रही, क्योंकि दोनों की राजनीतिक पृष्ठभूमि अलग है.
परिवार ने सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि किए दावों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया और कहा कि सत्यापन पूरा होने और आधिकारिक बयान जारी होने के बाद ही पूरी स्पष्टता मिलेगी.
aajtak.in