डेयरिंग रील्स बनाकर करते थे Instagram पर अपलोड, नदी में स्टंट करने गए 3 युवकों में से एक की मौत, 2 बाल-बाल बचे

Instagram पर रील बनाना अब शौक नहीं बल्कि अभी एक नशा-सा बन गया है और यह नशा धीरे-धीरे युवाओं को मौत के मुंह में धकेल रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया है, जहां पर युवक इंस्टाग्राम पर डेयरिंग रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करते थे. धीरे-धीरे रील बनाने का यह नशा अब उनकी मौत का कारण बन गया. 

Advertisement
नदी में डूबने के बाद युवकों को खोजती पुलिस और गोताखोर टीम. नदी में डूबने के बाद युवकों को खोजती पुलिस और गोताखोर टीम.

संतोष सिंह

  • बस्ती ,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

UP News: बस्ती के सोनहा थाना इलाके के रहने वाले 3 युवक अक्सर अपनी रियल बनाकर सोशल साइट्स पर अपलोड करते थे और रील्स भी ऐसी नहीं ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि अपने आप को बहादुर साबित करने वाली डेयरिंग रील्स. लेकिन यह डेयरिंग रील्स बनाना उन तीन युवकों के लिए भारी पड़ गया, जब वह नदी में रील्स बनाने के चक्कर में स्टंट कर रहे थे और स्टंट करते करते उन तीन युवकों की जान आफत में आ गई. क्योंकि यह तीनों लोग नदी की धारा में डूबने लगे. जिसके बाद रील बनाने वाले साथी ने किसी तरह से अपने 2 दोस्तों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन तीसरे युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, सोनहा थानाक्षेत्र के करमहिया स्थित कुआनो नदी के बाढ़ू घाट रील बनाते समय एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. रील बना रहे साथी ने डूब रहे अपने दोनों दोस्तों को एक और व्यक्ति की सहायता से बचा लिया. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने सोना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने डूबे किशोर को खोजकर नदी से निकाला. परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जांच बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सोनहा थानाक्षेत्र के सदुल्लाहपुर रहने वाले युवक घनश्याम मौर्य अपने साथ सलीम, अरबाज और अब्दुलाह के साथ घर से निकले. रील बनाने के जुनून में अपने गांव से पांच किमी दूर दक्षिण तरफ कुआनो नदी के करमहिया स्थित बाढ़ू घाट पर शुक्रवार को दिन में 11.30 बजे पहुंचे.  

घनश्याम, अरबाज और अब्दुलाह नदी में कूदे. सलीम मोबाइल से वीडियो बना रहा था. अचानक नदी में कूदे तीनों युवक नदी में डूबने लगे. तीनों को डूबता देख सलीम ने शोर मचाते हुए नदी में कूदा और एक अन्य व्यक्ति के सहयोग से अपने दो साथी अरबाज और अब्दुल्लाह बचा लिया. घनश्याम मौर्य गहरे पानी चला गया था और नदी में डूब गया. 

Advertisement

सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीण और गोताखार को नदी में उतरे.काफी देर तक खोजबीन के बाद करीब 2.30 बजे घनश्याम मौर्य को नदी से निकाला गया.

नदी में डूबे युवकों को खोजती पुलिस और गोताखोरों की टीम.

पुलिस घनश्याम को लेकर सीएचसी भानपुर पहुंची, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी के मुताबिक, 4 बच्चे वीडियो बनाने के उद्देश्य से करमहिया नदी में गए हुए थे. जिनमें से एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है. जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. शुरुआती जानकारी में यहां कोई आपराधिक कृत्य नहीं नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement