यूपी से कश्मीर घूमने गया था परिवार, 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार, 1 महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से जम्मू कश्मीर घूमने गए एक परिवार की कार 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और सेना के जवानों ने घायलों को खाई से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement
कश्मीर में 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार. (Photo: Video Grab) कश्मीर में 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार. (Photo: Video Grab)

aajtak.in

  • बस्ती,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

यूपी के बस्ती जिले से जम्मू कश्मीर की यात्रा पर गए परिवार का वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इससे एक यात्री की मौत हो गई. वहीं छह लोग अन्य घायल हो गए. घायलों को अनंतनाग के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार की सुबह अनंतनाग के पास हुई. यहां उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले लोगों की गाड़ी एक खाई में गिर गई. इससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

यहां देखें Video

घायलों में एहतेशाम चौधरी और उनकी पत्नी फिलहाल खतरे से बाहर हैं, वहीं उनके एक बेटे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इन लोगों के साथ घूमने पहुंचे एक दोस्त की पत्नी की मौत की खबर है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

बर्फबारी के बीच हुआ हादसा, 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार

बताया जा रहा है कि कश्मीर में इन दिनों हो रही भारी बर्फबारी के कारण इन यात्रियों की कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय निवासियों ने हादसे के फौरन पुलिस को सूचना दी और खुद मदद के लिए दौड़े. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

(रिपोर्टः मिस्बा उस्मानी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement