जिसने वायरल किए अश्लील फोटो, उसी के साथ थाने से फरार हो गई विवाहिता, देखते रह गए घरवाले

यूपी के बरेली में एक महिला अश्लील फोटो वायरल करने की शिकायत लेकर एक युवक पर केस दर्ज कराने पहुंची थी. महिला के साथ उसकी ससुराल व मायके के लोग भी थे. उसी बीच आरोपी भी थाने आ गया, तभी कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान रह गए. महिला आरोपी की बाइक पर बैठकर सबके सामने फरार हो गई.

Advertisement
थाने से आरोपी के साथ फरार हुई महिला. (Representational image) थाने से आरोपी के साथ फरार हुई महिला. (Representational image)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. यहां फरीदपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने को लेकर एक विवाहिता केस दर्ज कराने थाने पहुंची थी. विवाहिता थाने के गेट से ही आरोपी युवक के साथ फरार हो गई. महिला के ससुरालीजन और मायके वाले आवाज ही लगाते रह गए. महिला ने किसी की नहीं सुनी और वह आरोपी युवक की बाइक पर बैठकर फरार हो गई.

Advertisement

2 साल पहले हुई थी शादी

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला की शादी बदायूं के दातागंज क्षेत्र में 2 साल पहले हुई थी. आरोप है कि ससुराल के पास रहने वाले युवक ने महिला के कुछ अश्लील फोटो बना लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बात को लेकर ससुराल वालों ने महिला को खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद महिला अपने मायके चली गई और मायके वालों को पूरी बात बताई.

पति के साथ शिकायत करने पहुंची थी थाने

अश्लील फोटो के मामले में महिला अपने पति और ससुराल वालों व मायके के लोगों के साथ आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने थाने पहुंची. उसने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी, तभी मौके पर आरोपी युवक भी गया. इसके बाद लोग कुछ समझ पाते कि विवाहिता आरोपी युवक की बाइक पर बैठ गई और दोनों वहां से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोग देखते रह गए. सभी चिल्लाते रहे, लेकिन दोनों ने पलटकर नहीं देखा. ना किसी की कोई बात सुनी. यह सब देख मौके पर खड़े तमाम पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

Advertisement

परिवार के लोगों ने किया बाइक का पीछा

जब विवाहिता आरोपी युवक की बाइक पर बैठी तो परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए. देखते ही देखते युवक ने बाइक दौड़ा दी. इसके बाद महिला के परिवार के लोगों ने शोर मचाते हुए काफी दूर तक बाइक का पीछा भी किया. आसपास के लोग भी पीछे दौडे़, लेकिन युवक फरार हो गया. जब थाने से विवाहिता आरोपी के साथ फरार हो गई तो इसके बाद उसकी मां ने तहरीर दी. इस तहरीर में महिला की मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement