बाराबंकी: टोल प्लाजा पर वकील की पिटाई से भड़का साथियों का गुस्सा, बैरियर तोड़े-आवागमन फ्री किया; मैनजर समेत 3 अरेस्ट

Barabanki Toll Plaza Clash: बाराबंकी के हैदरगढ़ में एक अधिवक्ता की पिटाई से नाराज सैकड़ों वकीलों ने बारा टोल प्लाजा पर धावा बोल दिया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने टोल बैरियर तोड़कर उसे 'टोल फ्री' कर दिया. पुलिस ने मामले में टोल मैनेजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
 बाराबंकी के बारा टोल प्लाजा पर वकीलों का उग्र प्रदर्शन (Photo: Screengrab) बाराबंकी के बारा टोल प्लाजा पर वकीलों का उग्र प्रदर्शन (Photo: Screengrab)

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी ,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

Uttar Pradesh News: बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे के बारा टोल प्लाजा पर गुरुवार को सैकड़ों अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. यह विरोध बुधवार को हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गई मारपीट के जवाब में हुआ. वकीलों ने गुस्से में आकर टोल के सभी बूम बैरियर तोड़ दिए और वाहनों का आवागमन पूरी तरह निशुल्क कर दिया. मौके पर स्थिति संभालने के लिए एसडीएम और सीओ को मोर्चा संभालना पड़ा. पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए टोल मैनेजर जगभान सिंह और अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

फास्टैग विवाद में अधिवक्ता की पिटाई

घटना की शुरुआत बुधवार को हुई जब प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला लखनऊ जा रहे थे बारा टोल प्लाजा पर फास्टैग बैलेंस खत्म होने को लेकर उनकी टोल कर्मियों से बहस हो गई. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर टोल पर तैनात बाउंसरों और कर्मचारियों ने अधिवक्ता को बेरहमी से पीट दिया. 

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद हैदरगढ़ तहसील बार के वकील लामबंद हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

वकीलों का उग्र प्रदर्शन और टोल फ्री

गुरुवार को बड़ी संख्या में वकील बारा टोल प्लाजा पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी. वकीलों का उग्र रूप देखकर वहां तैनात टोल कर्मी मौके से भाग निकले. प्रदर्शनकारियों ने टोल के बैरियर उखाड़ फेंके और हाईवे को टोल फ्री कर दिया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने भी मौके पर पहुंचकर वकीलों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया. घंटों तक चले इस हंगामे के कारण हाईवे पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई और एसपी का बयान

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ. एसडीएम और सीओ ने वकीलों को समझाने की कोशिश की. पुलिस ने चार नामजद और दस अज्ञात कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टोल मैनेजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

बाराबंकी के पुलिस कप्तान अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद वकीलों का गुस्सा शांत हुआ और आवागमन सामान्य हो सका.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement