बाराबंकी में 14 बंदरों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, सभी को जहर देने की आशंका

बाराबंकी के अमसेरुआ गांव में 14 बंदरों के शव संदिग्ध हालत में मिले. वन विभाग को आशंका है कि इन बंदरों को जहर देकर मारा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. घायल बंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मृत बंदरों के विसरा जांच के लिए भेजे गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement
मृत पाए गए कई बंदर  (Photo: Representational ) मृत पाए गए कई बंदर (Photo: Representational )

aajtak.in

  • बाराबंकी,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अमसेरुआ गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गांव में 14 बंदरों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. वन विभाग को आशंका है कि इन बंदरों को जहर देकर मारा गया है. ग्रामीणों के अनुसार यह बंदर स्थानीय नहीं थे और किसी अन्य जगह से यहां लाए गए हो सकते हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हरख रेंज के क्षेत्रीय वन निरीक्षक सचिन कुमार पटेल ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे गश्त के दौरान उन्हें ग्रामीणों ने दो मृत बंदरों की सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर एक पानी की टंकी के पास दो और थोड़ी दूरी पर धान के खेत में सात और बंदर मृत मिले. 

अंधेरा होने के कारण टीम वापस लौट आई. अगले दिन गांव वालों को पांच और मृत बंदर मिले, जबकि एक बंदर तड़पता हुआ पाया गया. वन विभाग ने घायल बंदर को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया और मृत बंदरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पटेल के अनुसार, मृत बंदरों में आठ नर और छह मादा हैं. सभी बंदरों के जबड़ों में गेहूं और चने के अवशेष मिले हैं, जिससे जहर दिए जाने की संभावना मजबूत हो रही है. सिद्दौर स्थित पशु अस्पताल में तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा. सभी बंदरों के विसरा सुरक्षित कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement

हरख क्षेत्र के रेंजर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कोठी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपों में और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं. कोठी थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने कहा कि ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और गांव आने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement