घर में अकेली युवती से रेप और मारपीट, दीवार फांदकर घुस आया था आरोपी

बांदा में एक युवती को घर मे अकेला देख युवक ने जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. इतना ही नहीं बल्कि युवती के विरोध करने पर उसने उसके साथ मारपीट भी की. परिजन पहुंचे तो युवक को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले किया.

Advertisement
घर में अकेली युवती से रेप, दीवार फांदकर घुसा था आरोपी (Photo: ITG) घर में अकेली युवती से रेप, दीवार फांदकर घुसा था आरोपी (Photo: ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवती को घर मे अकेला देख युवक ने जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. इतना ही नहीं बल्कि युवती के विरोध करने पर उसने उसके साथ मारपीट भी की. युवती के चीखने चिल्लाने पर उसके परिजन पहुंचे तो आरोपी उन पर भी हमलावर हो गया. आखिर में परिजनों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओ में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने लड़की को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला चिल्ला थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली युवती घर मे अकेली थी. उसके परिजन पड़ोस में गमी होने पर गए थे, उसी दौरान एक युवक पीछे से घर की दीवार फांदकर अंदर आया और युवती को पकड़ लिया. आरोप है कि जबरन उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी और मारपीट भी की. शोर शराबा मचाने पर युवती के परिजन घर पहुंचे, जिस पर आरोपी ने उनसे ही मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद युवती के परिजनों ने आरोपी की धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को जेल भेज दिया है.

चिल्ला थाना के पुलिस अधिकारी SHO अनूप दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लड़की का मेडिकल और कोर्ट में बयान कराये जा रहे हैं, मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement