उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग लड़की अपनी भाभी के जेवर और नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिजनों ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी और लड़की की तलाश शुरू कर दी है. शिकायत को लेकर SHO का कहना है कि दोनों की बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, यह मामला बबेरू थाना इलाके का है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग की मां ने शिकायत में कहा है कि वो अपने पति के साथ दूसरे घर में बारिश से बचाव के लिए काम में जुटी थी. घर में नाबालिग बेटी और उसकी छोटी बहन थी. छोटी बेटी की तबीयत खराब होने के चलते वह सो रही थी, तभी एक युवक घर आया और 17 वर्षीय बेटी को लेकर चला गया.
घर में खुले पड़े थे बक्शे और संदूक, गायब थे जेवर व नकदी
परिजन जब घर पहुंचे तो घर में बक्शे और संदूक खुला था और उसमें से जेवर और नकदी गायब थे. जेवर और कैश लड़की अपने साथ ले गई है. इसके बाद परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक के बारे में पता किया तो वह भी लापता था. इसके बाद नाबालिग लड़की की काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की.
मामले को लेकर क्या बोले एसएचओ?
SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक लड़की के लापता होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई है. लड़की की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्दी ही उसे बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.
सिद्धार्थ गुप्ता