भाभी के जेवरात और नकदी लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई नाबालिग लड़की

यूपी के बांदा में एक नाबालिग लड़की अपनी भाभी के जेवरात और नकदी लेकर बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. परिजनों ने जब घर में बक्शे और संदूक खुला देखा, तब इस मामले की जानकारी हुई. लड़की के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई लड़की. (Representational image) बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई लड़की. (Representational image)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग लड़की अपनी भाभी के जेवर और नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिजनों ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी और लड़की की तलाश शुरू कर दी है. शिकायत को लेकर SHO का कहना है कि दोनों की बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला बबेरू थाना इलाके का है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग की मां ने शिकायत में कहा है कि वो अपने पति के साथ दूसरे घर में बारिश से बचाव के लिए काम में जुटी थी. घर में नाबालिग बेटी और उसकी छोटी बहन थी. छोटी बेटी की तबीयत खराब होने के चलते वह सो रही थी, तभी एक युवक घर आया और 17 वर्षीय बेटी को लेकर चला गया.

घर में खुले पड़े थे बक्शे और संदूक, गायब थे जेवर व नकदी

परिजन जब घर पहुंचे तो घर में बक्शे और संदूक खुला था और उसमें से जेवर और नकदी गायब थे. जेवर और कैश लड़की अपने साथ ले गई है. इसके बाद परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक के बारे में पता किया तो वह भी लापता था. इसके बाद नाबालिग लड़की की काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. 

Advertisement

मामले को लेकर क्या बोले एसएचओ?

SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक लड़की के लापता होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई है. लड़की की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्दी ही उसे बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement