'सोचा नहीं था कि वो मर जाएगा...', मामूली बात पर शख्स ने ईंट से कर दी दोस्त की हत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शराब के नशे में हुई मामूली कहासुनी ने एक दोस्त की जान ले ली. तिंदवारी थाना क्षेत्र में गाली देने से नाराज युवक ने ईंट से हमला कर अपने ही दोस्त को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान दोस्त की मौत हो गई. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
मामूली बात पर शख्स ने ईंट मारकर कर दी दोस्त की हत्या (Photo: ITG) मामूली बात पर शख्स ने ईंट मारकर कर दी दोस्त की हत्या (Photo: ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि शराब पीने के दौरान एक ने दूसरे को गाली दे दी. युवकों में दोस्ती इतनी की दिन भर साथ रहते, जब पूरा गांव सो जाता तो साथ बैठकर दारू पीते, लेकिन गाली देने पर आरोपी को इतना गुस्सा आ गया, उसने बगल में रखी ईंट से दोस्त के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को आलाकत्ल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र का है. जहां मिरगाहनी गांव के रहने वाले दीपू और दुर्विजय में दोनो आपस मे दोस्त थे, पुलिस ने बताया कि दोस्ती इतनी पक्की की दोनो साथ बैठकर दारू पीते, उसी दौरान दोनो में शराब पीते पीते आपसी कहासुनी शुरू हो गयी, जिस पर दुर्विजय ने दीपू को गालियां दे दी और हाथापाई शुरू कर दी, जो दीपू को नागवार गुजरी. दीपू ने बगल में रखा ईंट से सिर के वार कर दिया, जिससे दुर्विजय घायल हो गया.

परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी दीपू को आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस से कहा कि साहब मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नही था कि मेरा दोस्त मर जाएगा, उसे अफसोस है कि उसका दोस्त अब इस दुनिया में नही रहा.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि थाना तिन्दवारी क्षेत्र में दो पूर्व परिचित एक ही गांव के व्यक्तियों में शराब पीने के बाद मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक व्यक्ति को चोटें आयी थी जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement