75 साल का दूल्हा, 500 बाराती ... दुल्हन के इनकार पर बुजुर्ग बोला- अबकी चुपके से आऊंगा, तुझे ले जाऊंगा

UP News: बांदा के नरैनी में 75 साल के दूल्हे की शादी में नया ट्विस्ट आया है. दूल्हे ने बताया कि क्यों दुल्हन ने शादी से इनकार किया था. और दोनों कब शादी करेंगे. चलिए जानते हैं इस अनोखी शादी की पूरी कहानी...

Advertisement
75 साल के रामसजीवन. 75 साल के रामसजीवन.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

यूपी के बांदा में एक अनोखी शादी 75 वर्षीय बुजुर्ग के शादी में नया ट्विस्ट आ गया है. बारात ज्यादा होने के कारण दुल्हन दूल्हे से नाराज हो गई थी और उसने शादी से इनकार कर दिया था. दूल्हे को फिर बीच रास्ते से ही बारात वापस ले जानी पड़ी. लेकिन जब उसे पता चला कि दुल्हन ने बारातियों की संख्या ज्यादा होने से शादी से इनकार किया था तो बुजुर्ग ने अब नया फैसला लिया है.

Advertisement

उनका कहना है कि अब वो चुपके से दूल्हा बनकर जाएंगे और बिना किसी को बताए अपनी दुल्हनिया विदा करके ले आएंगे. बता दें, यह अनोखी बारात बांदा में चर्चा का विषय बनी हुई थी. यह दिलचस्प मामला नरैनी तहसील के रिसौरा गांव का है. जहां के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग रामसजीवन की रविवार 22 अक्टूबर को शाम गाजे बाजे के साथ बारात ले जाने की तैयारी हुई.

बाकायदा पूरे रीति रिवाजों से महिलाओं द्वारा मंगलगीत, नेग आदि सम्पन्न हुए. दूल्हे ने पगड़ी पहनकर बारात ले जाने से पहले मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना भी की. गांव के सैकड़ों लोग बाराती बनकर हमीरपुर जा रहे थे. क्योंकि दुल्हन हमीरपुर की रहने वाली है. घर और पड़ोस के युवकों ने ढोल नगाड़ों में जमकर डांस किया. लेकिन तभी अचानक से दूल्हे को फोन आया. इस कॉल के बाद सभी के होश उड़ गए.

Advertisement

दुल्हन ने बारात लाने से दूल्हे को इनकार कर दिया था. फिर दूल्हे को मजबूरन बारात वापस ले जानी पड़ी. 'आजतक' ने दूल्हे रामसजीवन से बात की तो उन्होंने बताया कि वो अब भी दुल्हन से बात करते हैं. दुल्हन ने सिर्फ इस वजह से शादी से इनकार किया था कि हमारे यहां से बारातियों की संख्या बहुत ज्यादा थी. दुल्हन का कहना था कि वो इतने बारातियों का स्वागत नहीं कर सकती.

दूल्हे ने कहा कि यह सुनकर मैं काफी दुखी हो गया था. लेकिन मैं अपनी दुल्हन से अभी भी बात करता हूं. हम जल्द ही शादी करेंगे. लेकिन इस बार किसी को नहीं बताएंगे. हम रोज रात-रात भर फोन पर बात भी करते हैं. वो मुझसे इतना प्यार करती है कि कभी-कभी तो मुझे खुद ही फोन काटना पड़ता है. क्योंकि वो फोन नहीं काटती.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement