बहराइच में भेड़ियों का आतंक: घर के आंगन से मासूम को उठा ले गया आदमखोर, परिजनों ने दौड़ाया तो झाड़ी में घायल छोड़कर भागा

बहराइच के कैसरगंज में आदमखोर भेड़ियों का खौफ जारी है. देर शाम आंगन में खेल रही 3 साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया, जिसे परिजनों ने पीछा कर छुड़ाया. वहीं, पिछले हफ्ते भी एक मासूम को भेड़िया अपना शिकार बना चुका है. वन विभाग लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है.

Advertisement
बहराइच में भेड़िये का आतंक जारी. (Representative image: Getty) बहराइच में भेड़िये का आतंक जारी. (Representative image: Getty)

राम बरन चौधरी

  • बहराइच ,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात कैसरगंज क्षेत्र में एक साल की मासूम बच्ची को भेड़िया उसकी मां के पास से उठाकर ले गया. वन विभाग और पुलिस की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं.

मां की बगल से बच्ची को ले उड़ा भेड़िया

बहराइच के कैसरगंज स्थित गोड़हिया नंबर दो में देर शाम घर के आंगन में खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची पर आदमखोर भेड़िए ने हमला कर दिया. भेड़िया बच्ची को मुंह में दबाकर भागा, लेकिन परिजनों के खदेड़ने पर 300 मीटर दूर झाड़ी में घायल छोड़कर भाग निकला. फिलहाल, घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से क्षेत्र के लोग डरे-सहमे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते थाना कोतवाली कैसरगंज अंतर्गत गोड़हिया नंबर चार के मजरा जरूआ गांव में रात करीब तीन बजे रामकुमार की एक वर्षीय पुत्री आरवी को भेड़िया अपना शिकार बना ले गया. बरामदे में मां के साथ सो रही बच्ची को भेड़िया मुंह में दबाकर गन्ने के खेत की ओर भाग निकला. 

वन विभाग का सर्च ऑपरेशन और कोहरे की बाधा

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) डॉक्टर राम सिंह यादव ने बताया कि रात साढ़े तीन बजे सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, रात के समय घने कोहरे और गन्ने के ऊंचे खेतों के कारण ड्रोन कैमरों को भी परेशानी हुई. दिन का उजाला होते ही फिर से कांबिंग तेज कर दी गई. वन विभाग इस आदमखोर भेड़िए को खोजने और समाप्त करने के प्रयास में जुटा है.

Advertisement

तीन महीनों से जारी है भेड़ियों का खूनी खेल

बहराइच में पिछले तीन महीनों से भेड़ियों का कहर जारी है. 10 सितंबर को शुरू हुआ यह खूनी सिलसिला थम नहीं रहा है. अब तक 9 मासूम बच्चों और एक बुजुर्ग दंपत्ति सहित कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. विभाग का दावा है कि उन्होंने अब तक चार भेड़िए मार गिराए हैं, लेकिन बचे हुए भेड़िए लगातार नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. 28 और 29 नवंबर को भी दो मासूमों को भेड़ियों ने अपना निवाला बनाया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement