बहराइच में वन विभाग ने मार गिराया सातवां भेड़िया, ले चुका था 10 मासूम बच्चों की जान

बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण इलाकों में दहशत के बीच वन विभाग की टीम ने एक और नरभक्षी भेड़िए को मार गिराया है. यह सातवां भेड़िया है, जिसे विभाग की कार्रवाई में ढेर किया गया. लगातार हो रहे हमलों में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 10 मासूम बच्चे शामिल हैं.

Advertisement
बहराइच में वन विभाग ने मारा सातवां भेड़िया (Photo: Representational image) बहराइच में वन विभाग ने मारा सातवां भेड़िया (Photo: Representational image)

राम बरन चौधरी

  • बहराइच,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में भय का माहौल इतना गहरा है कि लोग अपने घरों के भीतर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने एक और आदमखोर भेड़िए को मार गिराया है, जो बच्चों पर हमलों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा था. यह अब तक मारा गया सातवां भेड़िया है.

Advertisement

वन विभाग के अनुसार, यह कार्रवाई फखरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दरेहटा गांव के पास कछार इलाके में की गई. घने झाड़ियों के बीच छिपे भेड़िए को विभाग की टीम ने घेराबंदी के बाद निशाना बनाया. भेड़िए का शव मौके पर ही बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह वही नरभक्षी भेड़िया था, जिसने हाल के दिनों में एक मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया था.

भेड़ियों के लगातार हमलों से जिले में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें दो वयस्क और 10 छोटे बच्चे शामिल हैं. इन घटनाओं के बाद गांवों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिला. कई परिवारों ने अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने से रोक दिया था, जबकि रात के समय लोग पहरा देने को मजबूर हैं. भेड़िए के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

Advertisement

 

 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement