UP: बहराइच में बुलडोजर एक्शन, मेडिकल कॉलेज परिसर में 10 अवैध मजारें ध्वस्त

बहराइच में जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज परिसर में अवैध रूप से बनी 10 मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई. प्रशासन के अनुसार साल 2002, 2004 और 2019 में मजारें हटाने के आदेश दिए गए थे लेकिन संचालन समिति ने पालन नहीं किया. इसके बाद 17 जनवरी तक खुद हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था.

Advertisement
10 अवैध मजारों पर हुई कार्रवाई (Photo: Screengrab) 10 अवैध मजारों पर हुई कार्रवाई (Photo: Screengrab)

राम बरन चौधरी

  • बहराइच,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में जिला प्रशासन ने शनिवार को महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर में अवैध रूप से बनी दस मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ की गई.

सिटी मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद के अनुसार मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डीएम और एसपी को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि कॉलेज परिसर में स्थित मजारों के संबंध में पहले भी कई स्तरों पर सुनवाई हो चुकी है और इन्हें हटाने के स्पष्ट आदेश दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद इन्हें नहीं हटाया जा रहा है. इसी आधार पर प्रशासन ने कार्रवाई की.

Advertisement

20 साल पुराने आदेशों के बाद हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत बहराइच-लखनऊ मार्ग पर सड़क किनारे सदियों पुराना रसूल शाह बासवाड़ी का आस्ताना स्थित है. इसमें राहुल शाह की मुख्य मजार बनी हुई है जहां मुस्लिम समाज के लोग जियारत करते रहे हैं. 

साल 2002 में तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट ने इन मजारों को अवैध घोषित करते हुए इन्हें हटाने का आदेश दिया था. इसके बाद संचालन समिति ने डीएम बहराइच के समक्ष अपील दायर की, लेकिन साल 2004 में डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट के आदेश को सही मानते हुए अपील खारिज कर दी. इसके बावजूद मजारें नहीं हटाई गईं.

 सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज कैंपस हुआ खाली
 

करीब पंद्रह साल बाद 2019 में समिति ने कमिश्नर के समक्ष डीएम के आदेश के खिलाफ अपील की, लेकिन कमिश्नर ने भी अपील को खारिज कर दिया. इसके बावजूद मजारों को नहीं हटाया गया. 2023 में महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई, जिसके बाद सड़क किनारे स्थित मजार मेडिकल कॉलेज परिसर के भीतर आ गया. इसके बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से बार-बार प्रशासन को अवगत कराया गया कि अपील खारिज होने के बावजूद अवैध मजारें परिसर से नहीं हटाई जा रही हैं.

Advertisement

नगर मजिस्ट्रेट के अनुसार बीते 10 जनवरी को संचालन समिति को 17 जनवरी तक मजारें हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था. समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जब मजारें नहीं हटाई गईं, तो प्रशासन ने आज इन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई की.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement